सर्वोदय हॉस्पिटल में 22 वर्षीय कोमल की कायफोसिस सर्जरी
टर फॉर ऑर्थोपेडिक्स एवं स्पाइन सर्जरी के वरिष्ठ विषेशज्ञ डॉ. आशीष तोमर ने यह जानकारी दी। कोमल को 13 साल की उम्र में पता चला कि उसकी कमर सामान्य नही...
फरीदाबाद। सर्वोदय अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में ओल्ड फरीदाबाद निवासी कोमल (22 वर्षीय ) की कमर की कायफोसिस सर्जरी की गई। अब वह नौ साल बाद सीधी खड़ी हो सकेगी। बुधवार को प्रेसवार्ता में सेंटर फॉर ऑर्थोपेडिक्स एवं स्पाइन सर्जरी के वरिष्ठ विषेशज्ञ डॉ. आशीष तोमर ने यह जानकारी दी।
कोमल को 13 साल की उम्र में पता चला कि उसकी कमर सामान्य नहीं है, बल्कि कमर के ऊपरी हिस्से में एक क़ुब्ह जैसा निकल रहा है। समय के साथ-साथ वो कुब्ह बढ़ने लगा और उसकी कमर टेढ़ी होना शुरू हो गई थी। इससे वजह सीधी खड़ी नहीं हो पा रही थी। कोमल की मां अनीता शर्मा ने बताया कि उसे कई जगह दिखाने के लिए लेकर गई, परन्तु उसकी परेशानी कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही थी।
डॉ. आशीष तोमर ने बताया कि एक सामान्य इंसान का कोब्ब एंगल 50 डिग्री के आसपास होता है और जब कोमल हमारे पास आई तो उनका कोब्ब एंगल 92 डिग्री था। यदि इसकी सर्जरी न की जाती तो यह आजीवन बढ़ने वाली बीमारी थी। इसमें एक समय ऐसा भी आता जब मरीज के किसी अंग को लखवा मार सकता है या फेफड़ों से सांस ना ले सकने के कारण उसकी मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि यह जटिल सर्जरी लगभग 5 घंटे चली। इसके बाद कोब्ब एंगल 54 डिग्री पर ला दिया गया है। इससे उसकी कमर सामान्य इंसान की तरह सीधी हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।