महंगी घड़ी खरीदने के बाद 20 हजार रुपये की नकदी भी निकाली
फरीदाबाद। एटीएम में पहले से मौजूद ठगों ने मदद के बहाने 12 वीं कक्षा की
फरीदाबाद। एटीएम में पहले से मौजूद ठगों ने मदद के बहाने 12 वीं कक्षा की एक छात्रा से पैसे निकालते वक्त धोखाधड़ी से कार्ड बदल लिया तथा दूसरे किसी एटीएम से 20 हजार रुपये की नकदी व सरायख्वाजा के समीप एक माल से दो महंगी घड़ी समेत कीमती सामान खरीद लिया। ऐसा करके ठगों ने उस कार्ड से 41 हजार 381 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने इस संबंध में दो ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दयालबाग में रहने वाले केदारी लाल एक्सपोर्ट का काम करते हैं। उनकी बेटी 12 वीं कक्षा में पढ़ती है। 11 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे वह लकड़पुर फाटक के समीप बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई। जहां पहले से दो युवक एटीएम पर मौजूद थे। उनमें एक युवक साथ में खड़े दूसरे युवक की मदद करते हुए पैसे निकलवाने का नाटक कर रहा था। इसी बीच में उसने युवती को बहनजी कहते हुए उसकी मदद करने लगा। जब युवती ने पिन कोड़ दबाया तो ठगों ने वह कोड देख लिया। लेकिन पैसे नहीं निकल सके। ऐसा करके ठगों ने वह कार्ड निकालकर युवती को देते हुए कहा कि किसी दूसरे एटीएम से जाकर देख लो, यहां से पैसे नहीं निकल रहे हैं। वह कार्ड लेकर युवती अपने घर चली गई। इसी बीच उसके मोबाइल पर 20 हजार रुपये निकासी का आदेश आया। अभी वह इस मैसेज को देख परेशान थी कि कुछ देर बाद सरायख्वाजा के एक माल से दो महंगी घड़ी व अन्य सामान खरीदने का मैसेज आया। जिसे देख उसने इस बारे में अपने पिता को बताया। तुरंत बैंक को सूचित कर कार्ड को बंद करवाया। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
इरसाद व अनीश बनकर की धोखाधड़ी
लड़की के पिता केदारी लाल ने बताया कि इस धोखाधड़ी के बाद उन्होंने उस माल के शोरूम से सीसीटीवी फुटेज निकलवाइ्र, जहां से उन्होंने इरसाद व अनीश बनकर दो महंगी घड़ी खरीदी थी। दोनों ठग इतने तेज तर्रार थे कि उन्होंने अपनी बाइक मेट्रो के समीप ऐसे स्थान पर खड़ी की, जहां सीसीटीवी फुटेज की नजर नहीं जा सकती थी। हालांकि दोनों युवकों के खरीददारी करते हुए की तस्वीर कैमरा में कैद हो चुकी हैं। इस फुटेज को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में 20 अप्रैल बुधवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।