फरीदाबाद पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन आक्रमण', 165 लोग गिरफ्तार; क्या है आरोप
नूंह समेत फरीदाबाद मंडल की पुलिस ने शनिवार रात से रविवार तक बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन आक्रमण चलाया। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेश पर चलाया गया। इस दौरान पुलिस की 138 टीम गठित की गई।

नूंह समेत फरीदाबाद मंडल की पुलिस ने शनिवार रात से रविवार तक बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन आक्रमण चलाया। इस दौरान मंडल की पुलिस ने 165 से अधिक आरोपियों को काबू किया है। इनमें से फरार आदि बदमाश भी शामिल हैं। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेश पर चलाया गया। इस दौरान पुलिस की 138 टीम गठित की गई। इसमें 524 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया।
टीम ने घरों, वाहन चोरी करने के आरोपी, नशा तस्कर, जुआ खेलने-खिलाने वालों, वांछित अपराधियों सहित 52 आरोपियों केा गिरफ्तार किया है। आरोपियों से देशी कट्टा समेत अवैध शराब की बोतल आदि बरामद किया गया है। फरीदाबाद पुलिस लोगों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरन्त डायल 112, कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 या फिर नजदीक के थाना की पुलिस को दें।
गुरुग्राम पुलिस ने 118 आरोपियों को पकड़ा
गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को शहरभर में ऑपरेशन आक्रमण चलाया। इस दौरान अलग-अलग आपराधिक वारदातों में संलिप्त 118 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें 48 आरोपी अदालत से जमानत लेने के बाद सुनवाई पर पेश नहीं हो रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1013 बोतल देशी शराब, 150 बोतल अंग्रेजी शराब और 98 बोतल बीयर बरामद की।
ऑपरेशन आक्रमण के तहत 42 टीम गठित
नूंह पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि जिले में सक्रिय बदमाशों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण के तहत 42 टीमें गठित की गई थी। इसमें 235 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था। टीम ने जगह-जगह दबिश देकर करीब 55 आरोपियेां को गिरफ्तार किया। इसी तरह पलवल की पुलिस ने भी ऑपरेशन आक्रमण चलाकर जिले में सक्रिय करीब 56 आरोपियों को काबू किया।