Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad nagar nigam chunav 66 candidates 10th and 49 are 12th pass how many are graduates

नगर निगम चुनाव में 66 उम्मीदवार 10वीं, 49 उम्मीदवार 12वीं पास; कितने ग्रेजुएट आजमा रहे किस्मत? faridabad nagar nigam

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में सबसे ज्यादा 10 पास उम्मीदवार चुनाव मैदान में कूदे हुए हैं। कुल 66 उम्मीदवार 10वीं पास हैं। जबकि दूसरे पायदान पर स्नातक की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार हैं। उम्मीदवारों ने इन शपथ पत्रों में अपनी शैक्षनिक योग्यता का भी ब्यौरा दिया हुआ है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। केशव भारद्वाजThu, 27 Feb 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
नगर निगम चुनाव में 66 उम्मीदवार 10वीं, 49 उम्मीदवार 12वीं पास; कितने ग्रेजुएट आजमा रहे किस्मत? faridabad nagar nigam

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में सबसे ज्यादा 10 पास उम्मीदवार चुनाव मैदान में कूदे हुए हैं। कुल 66 उम्मीदवार 10वीं पास हैं। जबकि दूसरे पायदान पर स्नातक की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार हैं। इतनी बड़ी संख्या में 10वीं पास उम्मीदवारों के कारण बाकी उम्मीदवार अपनी उच्च शिक्षा को लेकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीदवार ने नामांकन के दौरान निर्वाचन कार्यालय में अपने शपथ पत्र जमा किए थे। उम्मीदवारों ने इन शपथ पत्रों में अपनी शैक्षनिक योग्यता का भी ब्यौरा दिया हुआ है।

पार्षद पद के लिए कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके शपथ पत्रों को खंगालने से पता चला कि इनमें से 66 उम्मीदवार 10वीं पास हैं। इसके बाद 61 उम्मीदवार स्नातक हैं। अधिकांश उम्मीदवारों ने कलां, वाणिज्य, कानून में स्नातक किया हुआ है। वहीं छह उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग की हुई है तो तीन ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने फार्मेसी की हुई है। वहीं एक उम्मीदवार हैं, जिन्होंने जनसंचार में स्नातक किया हुआ है। इसी तरह 13 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने स्नातकोत्तर किया हुआ है। एक उम्मीदवार एमटेक हैं, तीन ने एमबीए की हुई है और बाकी ने कलां संकाय में स्नातकोत्तर किया है। उच्च शिक्षा हासिल करने वाले भी राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं।

एक उम्मीदवार 10वीं पास

मेयर पद के लिए कुल छह महिलाएं चुनाव लड़ रहीं। कांग्रेस उम्मीदवार लता रानी 10वीं तक पढ़ी हैं। भाजपा उम्मीदवार प्रवीण जोशी और निर्दलीय उम्मीदवार अंजना शर्मा स्नातकोत्तर हैं। आप उम्मीदवार निशा दलाल फौजदार और निर्दलीय उम्मीदवार संगीता यादव स्नातक हैं । जबकि बसपा उम्मीदवार मनसा पासवान के शपथ पत्र में उनकी शैक्षनिक योग्यता 12वीं कक्षा अंकित है।

49 उम्मीदवार 12वीं पास

49 उम्मीदवार 12वीं पास हैं। शपथ पत्र का विश्लेषण करने से यह भी पता चलता है कि काफी उम्मीदवारों ने पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए ओपन बोर्ड से 10वीं और 12वीं की है। उम्मीदवारों ने चार से पांच वर्ष के अंदर 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई की है। मेयर और पार्षद के लिए शैक्षनिक योग्यता निर्धारित करने से उम्मीदवारों को ओपन बोर्ड से 10वीं पास करनी पड़ी है।

वार्ड नंबर 43 महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया

वार्ड नंबर-43 महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड है। इसमें दो स्नाकोतर और बीएड हैं तो एक स्नातक है। वार्ड -46 में तीन उम्मीदवार हैं। इनमें से दो 10वीं पास हैं और एक का शैक्षनिक ब्यौरा उपलब्ध नहीं है। इसी तरह वार्ड -29 में भी सभी उम्मीदवार 10वीं पास हैं। वार्ड 40 में एक उम्मीदवार को छोड़कर बाकी सभी पांच उम्मीदवार स्नातक हैं। वार्ड 18 में कुल सात उम्मीदवारों में से दो 12वीं पास हैं। जबकि पांच इंजीनयिरंग, कलां और कानून में स्नातक हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें