Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad me bina puc wale vehicle ka petrol pump par challan katega ai camera will help

फरीदाबाद में बिना PUC वाहन चलाने वाले सावधान, अब पेट्रोल पंप पर कटेगा चालान; ऐसे मदद करेगा AI कैमरा

फरीदाबाद में प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र के बिना वाहन चलाने वाले चालकों की अब खैर नहीं है। अब स्मार्ट सिटी के पेट्रोल पंप पर अब उनका भी चालान काटेगा। इसमें एआई युक्त सीसीटीवी कैमरे मदद करेंगे। चालान कटते ही वाहन चालक के मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 12 Sep 2024 09:26 AM
share Share
Follow Us on

प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र (पीयूसी) के बिना वाहन चलाने वाले चालकों की अब खैर नहीं है। दिल्ली की तर्ज पर स्मार्ट सिटी के पेट्रोल पंप पर अब उनका भी चालान काटेगा। पेट्रोल पंप पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही में उसमें बिना पीयूसी वाले वाहनों का डाटा फीड किया जाएगा। पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही ऐसे वाहन चालकों का चालान किया जाएगा। फरीदाबाद के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मुनीष सहगल ने बताया कि बिना पीयूसी वाले वाहनों के चालान के लिए दिल्ली के करीब 30 पेट्रोल पंप पर शुरू की गई व्यवस्था का आकलन कर रहे हैं।

पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फीड साफ्टवेयर की भी जानकारी ली जा रही है। आकलन के बाद इस सुविधा को फरीदाबाद में भी शुरू किया जाएगा। साथ ही बिना पीयूसी वाले वाहनों का सीसीटीवी कैमरे से चालान कर, इसकी जानकारी चालकों या वाहन स्वामी के मोबाइल फोन पर मैसेज कर दी जाएगी। इससे स्मार्ट सिटी के प्रदूषण स्तर को कम करने में काफी मदद मिलेगी और वाहन स्वामी अपने वाहनों का समय रहते पीयूसी बनाएंगे।

साढ़े 16 लाख से अधिक वाहन है स्मार्ट सिटी में

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में प्रदेश में गुरुग्राम के बाद सबसे अधिक वाहन है। शहर में करीब 16 लाख 68 हजार 81 के आसपास छोटे-बड़े वाहन हैं। इनमें दुपहिया और भारी मालवाहक वाहन भी शामिल है। इसके अलावा हाईवे समेत शहर के 50 प्रमुख सड़कों पर तीन लाख से अधिक वाहनों का आवागमन हो रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई ऐसे वाहन चालक हैं, जो पीयूसी की समय-सीमा खत्म होने के बावजूद उसे दोबारा नहीं बनाया है। ऐसे में ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है।

ऐसे काटे जा रहे चालान

जानकारी के अनुसार बिना पीयूसी वाले वाहन जैसे ही संबंधित पेट्रोल पंप पर पहुंचता है, एआई युक्त कैमरे उसके हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट की फोटो लेकर उसे रीड करता है। फिर संबंधित वाहन मालिक के मोबाइल फोन पर पीयूसी नहीं होने का मैसेज भेजता है। साथ ही वाहन को पीयूसी कराने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है। तीन घंटे बाद उस वाहन के नंबर प्लेट के डाटा को साफ्टवेयर पर दोबारा जांच किया जाता है। तीन घंटे में वाहन चालक पीयूसी नहीं करवाते हैं, उसका 10 हजार रुपये का चालान काट कर मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा जाता है।

दिल्ली में यह की गई है व्यवस्था

जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने दिल्ली के मॉडल टाउन, भजनपुरा आदि क्षेत्रों में स्थित पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उन सीसीटीवी कैमरे की मदद से बिना पीयूसी वाले वाहनों के चालान किए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें