फरीदाबाद में बीच बाजार चाकू से 14 बार हमला कर 11वीं के छात्र की हत्या, 10 अरेस्ट
फरीदाबाद में सरे बाजार आठ-दस युवकों ने 11वीं के एक छात्र की चाकू से 14 बार हमला कर के हत्या कर दी। मृतक की पहचान मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज स्थित गांव बिरौची निवासी 20 वर्षीय अंशुल के रूप में हुई है।
फरीदाबाद में दिनदहाड़े भरे बाजार में 11वीं कक्षा के छात्र की चाकू से 14 बार ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज स्थित गांव बिरौची निवासी 20 वर्षीय अंशुल के रूप में हुई है। पुलिस ने इस केस में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित के परिवार ने विरोध प्रदर्शन कर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पीड़ित के परिजनों का कहना था कि कुछ दिनों पहले उनके बच्चे को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकियां मिलीं थीं। इसकी शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया।
समोसा खरीदने गए थे भाई बहन
पीड़ित की बहन अंजलि ने बताया कि मंगलवार को वह और उसका भाई अंशुल बसेलवा कॉलोनी की गली नंबर-11 में एक दुकान पर समोसा खरीदने के लिए जा रहे थे। लेकिन, अंशुल गली नंबर 13 के कोने पर रुककर दोस्तों से साथ बात करने लगा था। इसी दौरान हिमांशु और रोहित पुरानी रंजिश को लेकर अपने साथी रूपेश, राहुल, कर्ण कोली, सोहिल खान, वंश, दीपक, साजिद, जतिन व हर्ष के साथ मिलकर गली नंबर 13 में खड़े अंशुल पर चाकू से हमला कर दिया।
चाकू से 14 बार वार
आरोपियों ने अंशुल पर चाकू से 14 बार वार किए। अंशुल की चीख सुनकर उसकी बहन अंजलि और आस-पास के लोग भागकर बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। अंजलि ने बताया कि अंशुल को गंभीर हालत में पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अंजलि की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
किसी बात पर हुई थी कहासुनी
मृतक की बहन अंजलि ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह बसेलवा कॉलोनी के गली नंबर आठ में परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है। वह एक निजी एक्सपोर्ट कंपनी में काम करती है। अंशुल उसका छोटा भाई था। वह एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। कुछ दिन पहले हिमांशु माथुर और रोहित धामा नामक युवकों के साथ किसी बात को लेकर अंशुल की कहासुनी हो गई थी।
अस्पताल में हुई मौत
मृतक के चचेरे भाई विनय कुमार और शुभम पुंडीर ने बताया कि हमलावर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। ये सभी सेक्टर 18 चुंगी के पास के रहने वाले हैं। इनके गैंग में 15-20 युवक शामिल हैं। इनका काम मारपीट, गली के लड़कों को धमकाना और चोरी करना है। वहीं पीड़ित के दोस्त अनमोल ने पुलिस को बताया कि आरोपी बसलेवा कॉलोनी में गुंडागर्दी करते थे और ड्रग्स बेचते थे। वे अक्सर इलाके की लड़कियों के साथ बदसलूकी करते थे।
इंस्टाग्राम पर दी थी धमकी
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अंशुल की मौत पुलिस की लापरवाही से हुई है। करीब पांच दिन मुख्य हमलावर हर्ष माथुर और रोहित धामा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बनाकर अंशुल को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि जब पीड़ित परिवार ओल्ड फरीदाबाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करानी चाही तो वहां मौजूद पुलिस कर्मी उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिए। साथ ही शिकायत भी नहीं ली। नतीजन बदमाशों ने अंशुल की हत्या कर दी।
पुलिस ने लिया 10 आरोपियों को हिरासत में लिया
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है। डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद के आदेश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हर्ष, रोहित, हिमांशु, कर्ण, साजिद, रूपेश, करण, वासु, दीपक और जतिन हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच में ओल्ड फरीदाबाद थाना समेत दो क्राइम ब्रांच की टीम जुटी है। आरोपियों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।