Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad crime news labourer beaten to death by his employer of rmca plant

फरीदाबाद में पैसे मांगने पर बिहार के मजदूर को पीट-पीटकर मार डाला, प्लांट मालिक समेत 2 अरेस्ट

फरीदाबाद में एक प्लांट के मालिकों ने मजदूर की कथित तौर पर केवल इस बात पर पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने घर जाने के लिए अपने पैसे मांगे। मृतक की पहचान बेचन शाह के रूप में हुई है, जो बिहार के छपरा जिले का रहने वाला था।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, फरीदाबादTue, 20 Aug 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद के गांव मिर्जापुर में आरएमसी प्लांट पर कार्य करने वाले 35 वर्षीय कर्मचारी की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप है। मृतक बिहार के जिला छपरा के गांव सरमी का निवासी था। इस मामले में पुलिस ने आरएमसी प्लांट के मालिक व उसके जीजा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पैसे मांगने को लेकर कर्मचारी के साथ मारपीट की गई थी।

गांव पुखरेडा जिला छपरा बिहार हाल निवासी टीवीसी आरएमसी प्लांट मिर्जापुर निवासी अमित कुमार ने बताया कि वह आरएमसी प्लांट पर ही करीब 2/3 महीने से कर्मचारी है। इस प्लांट पर उसका मामा बेचन शाह निवासी गांव सरमी थाना बनियापुर जिला छपरा बिहार भी रहता था। वह भी प्लांट पर ही 2/3 महीने से ही लैबर का काम करता था। आरएमसी प्लांट का मालिक रमेश तिवारी और ज्ञानी पार्टनर है। प्लांट के मालिक उन्हें हर महीने 12 हजार रुपये के हिसाब से वेतन देते थे।

अमित कुमार ने बताया कि उसके और उसके मामा के प्लांट मालिक और ज्ञानी पर वेतन के 65 हजार रुपये बकाया थे। 18 अगस्त की रात करीब 8.30 बजे उसने, उसके मामा बेचन साह और अन्य लेबर ने अपने पैसे का हिसाब मांगा क्योकि उन्हें रक्षा बंधन पर अपने गांव जाना था। प्लांट के मालिक ने 65 हजार रुपये में से केवल 29 हजार रुपये दिए। बकाया पैसे देने के लिए प्लांट के मालिक रमेश तिवारी और ज्ञानी ने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बकाया पैसे बाद में मिलेंगे।

बताया जाता है कि पीड़ित के बकाया पैसे मांगने पर रमेश तिवारी और ज्ञानी तैस में आ गए। वे मजदूरों से गाली गलोच और मारपीट करने लगे। रमेश तिवारी और ज्ञानी ने अपने अन्य कर्मचारी बबलू, राजेश कुमार, जोगेन्द्र व अन्य 2/3 लोगों को बुलाकर लाठी और सरिया से पीटना शुरू कर दिया। अमित और अन्य लैबर मौके से भागे और झाडियों में छिपकर जान बचाई लेकिन आरोपियों ने मामा बेचन शाह को पकड़ लिया। आरोपियों ने बेचन शाह को लाठी सरिया से पीटा।

इस हमले में बेचन शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। गहरे घावों के कारण उसकी मौत हो गई। सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि आरोपी आरएमसी प्लांट के मालिक रमेश और उसके जीजा उमेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें