Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad crime man slit throat of 10th class student due to refused marriage

फरीदाबाद: शादी से मना करने की खौफनाक सजा; घर में घुसकर 10वीं की छात्रा का रेता गला

फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में 15 साल की नाबालिग लड़की की उसके घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाला काफी समय से पीड़िता पर शादी का दबाव बना रहा था।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 18 Jan 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में 15 साल की नाबालिग लड़की की उसके घर में घुसकर एक शख्स ने गला रेतकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी काफी समय से 10वीं की छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी फरार है। उसकी तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।

आरोपी के खिलाफ पहले से ही पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपी उसपर शादी का दबाव बना रहा था। वह लड़की को जान से मारने की धमकियां दे रहा था। वारदात के दौरान पीड़िता घर में अकेली थी। मृतका के गले और चेहरे पर चाकू के कई निशान मिले हैं। पुलिस की अपराध शाखा और फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। डबुआ थाना समेत पुलिस की पांच टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी अपने भाई और मां के साथ किराए के कमरे में रह रही थी। वह पास स्थित एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता राजस्थान के जयपुर में रहते हैं। बच्चों के पालन-पोषण के लिए उसकी मां किसी कंपनी में काम करती है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम वह घर में अकेली थी। इस दौरान पड़ोस में रह रहा एक युवक उसके घर में घुस आया और धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया।

आरोपी ने उसके गले को रेत दिया। साथ ही उसके हाथ की नस भी काट दी। अधिक खून निकलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद जब उसकी मां घर लौटी तो बेटी को लहूलुहान देखा। यह देखकर उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अप्रैल-2024 में शादी की नीयत से किशोरी को भगाकर ले गया था। उसकी मां की शिकायत पर डबुआ थाना में मामला दर्ज किया गया था।

इसके बाद उसे नूंह के बिछौर से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी शादी की नीयत से किशोरी भगाने के आरोप में छह महीने तक जेल में रहा। सितंबर-2024 से वह जमानत पर जेल से बाहर था। डबुआ थाना, क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की पांच टीम आरोपी की तलाश कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें