Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad crime man beaten to death in quarrel over a minor dispute

पानी की कैन बजाने को लेकर झगड़ा, फरीदाबाद में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

फरीदाबाद में मामूली बात पर हुए झगड़े में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Krishna Bihari Singh भाषा, फरीदाबादMon, 7 Oct 2024 12:50 AM
share Share

फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी में मामूली बात पर हुए झगड़े में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। नेहरू कॉलोनी में रहने वाले दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन अक्टूबर की शाम को पानी टैंकर आया तो उनका भाई नितिन पानी लेने के लिए प्लास्टिक की कैन बजाते हुए जा रहा था। इसी बात को लेकर पड़ोसी अर्जुन से उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद हमले में नितिन के बस चालक पिता बुरी तरह जख्मी हो गए।

पानी की कैन बजाने को लेकर हुए इस झगड़े में मृतक की बेटी का सिर फूट गया। इलाज के दौरान पांच अक्तूबर की शाम को घायल बस चालक लक्ष्मण की मौत हो गई। बेटी सुमन अस्पताल में उपचाराधीन है। डबुआ थाना पुलिस ने मृतक के बेटे दीपक की शिकायत पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, नेहरू कालोनी निवासी लक्ष्मण सैनिक कॉलोनी में एक निजी स्कूल में बस चालक थे। तीन अक्तूबर की रात को वह पूजा कर रहे थे। उसी समय कॉलोनी में पानी का टैंकर आ गया। उनका बेटा नितिन टैंकर से पानी लेने के लिए चला गया। नितिन प्लास्टिक की कैन बजाते हुए जा रहा था। इस बात को लेकर पड़ोसी अर्जुन उनसे कहासुनी हो गई।

अर्जुन ने नितिन को कैन रखकर कुछ सामान लाने के लिए कहा। मना करने पर वह झगड़ा करने लगा। शोर सुनकर दीपक, उसके पिता लक्ष्मण, बहन सुमन व माता आ गई। अर्जुन ने अपने पिता सागर व अन्य राजू, गोलू, अजय, रिंकी, निशा को बुला लिया। आरोपितों ने आते ही उन पर हमला कर दिया।

आरोपितों ने सुमन के सिर में डंडा मार दिया। इससे उनका सिर फट गया। पिता बचाने आए तो उन पर भी डंडों से वार कर दिया। घायलों को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद सभी को एनआईटी स्थित ईएसआईसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शनिवार शाम को लक्ष्मण ने दम तोड़ दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें