Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad crime 2 girls fall in kadaahee of hot vegetables one dies dheeg village

खौलती कड़ाही में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत, फरीदाबाद में भंडारे के दौरान हादसा

बल्लभगढ़ शहर के पास डीग गांव के एक मंदिर पर आयोजित भंडारे के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भंडारे के दौरान दो और छह साल की दो बच्चियां गर्म सब्जी से भरे बड़े बर्तन में गिर गईं, जिससे एक की मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, फरीदाबादSun, 18 Aug 2024 09:33 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद के गांव डीग में भंडारे के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि गर्म सब्जी की कढ़ाई में दो बच्चियां गिर गईं। इनमें से एक की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों का है कि रविवार दोपहर हुई यह घटना हृदय विदारक है। यदि उन्हें पहले पता होता है ऐसा कुछ हो जाएगा तो जहां पर सब्जी बन रही थी, उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कराते। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गांव में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी धार्मिक आयोजन में ऐसी अनहोनी हुई है।

सब्जी की कढ़ाई में गिर गई बच्चियां
बताया जाता है कि गांव के बारात घर के पास स्थित शिव मंदिर पर एक हफ्ते का श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था। शनिवार को कथा संपन्न होने के बाद रविवार को सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम में 60 से अधिक महिला-पुरुष मौजूद थे। योजनानुसार भंडारे का आयोजन किया गया था। इस बाबत भंडारे का भोजन तैयार किया जा रहा था। तभी परिधि गोद में बैठी रिया को लेकर गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिर गई।

हादसे के बाद अफरातफरी

हादसे के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने कड़ाही से तुरंत दोनों बच्चियों को बाहर निकाला। लोग बच्चियों को लेकर बल्लभगढ़ के एक अस्पताल पहुंचे और उनको भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने रिया को मृत घोषित कर दिया। लोगों को जब रिया के दम तोड़ने के बारे में पता चला तो पूरे गांव में मातम छा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत भंडारे के कार्यक्रम को रद्द कर के सब्जी और अन्य भोजन को जोहड़ में फेंक दिया।

परिवार के लोग थे मौजूद

जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान परिधि और रिया के परिवार के अधिकांश लोग वहां रहते हैं। मृत बच्ची रिया और हादसे में घायल परिधि का परिवार बैंक वाली गली में रहते हैं। जो हादसा स्थल से चंद मीटर की दूरी पर स्थित है। बताया जा है कि रिया अपने दादा शिब्बू के साथ वाकर पर खेल रही थी। इस दौरान परिधि आकर उसके साथ खेलने लगी। थोड़ी देर खेलने के बाद वह रिया को गोद में उठाकर गर्म सब्जी की कढ़ाई के पास चली गई।

कंकड़ पर पांव पड़ने से बिगड़ा संतुलन 

स्थानीय लोगों के अनुसार, परिधि रिया को गोद में लेकर खेलते-खेलते गर्म कढ़ाई के पास चल गई। इस दौरान उसपर किसी का ध्यान नहीं गया। आसपास कुछ छोटे-छोटे कंकड़ भी पड़े थे। आशंका है कि उसी कंकड़ पर पांव पड़ने से उसका संतुलन बिगड़ा होगा। ऐसे में वह कढ़ाई में जा गिरी। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि दोनों को कढ़ाई में गिरते ही चंद सेकेंड में बाहर निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें