Hindi Newsएनसीआर न्यूज़fact check of arvind kejriwal viral video daru pikar samvidhan likha hoga

FACT CHECK: ‘दारू पीकर लिखा होगा संविधान’; अरविंद केजरीवाल के वायरल वीडियो का क्या सच

'लाइव हिन्दुस्तान' के फैक्ट चेक में पता चला कि उनकी बात को गलत संदर्श में पेश किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने यह बात कांग्रेस के संविधान को लेकर कही थी, देश के संविधान को लेकर नहीं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले संविधान, बाबा साहब आंबेडकर, आरक्षण जैसे मुद्दों की खूब चर्चा हो रही है। दलित वोटर्स को साधने के लिए पार्टियां एक-दूसरे को दलित विरोधी साबित करने में जुटी हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो खूब वायरल किया जा रहा है, जिसमें वह कहते हुए सुने जा सकते हैं, 'जिसने संविधान लिखा होगा दारू पीकर ही लिखा होगा।' हालांकि, 'लाइव हिन्दुस्तान' के फैक्ट चेक में पता चला कि उनकी बात को गलत संदर्श में पेश किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने यह बात कांग्रेस के संविधान को लेकर कही थी, देश के संविधान को लेकर नहीं।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई लोग अरविंद केजरीवाल का 9 सेकेंड का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसमें केजरीवाल जो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं उसके आधार पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह देश के संविधान निर्माताओं का अपमान कर रहे हैं। एक्स, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इस क्लिप को खूब वायरल किया जा रहा है। केजरीवाल पर देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है। 'लाइव हिन्दुस्तान' ने जब इस वीडियो का फैक्ट चेक किया तो सच कुछ और ही निकला।

कैसे पता किया सच

हमने पहले ब्लैक एंड वॉइट में शेयर किए जा रहे एक क्लिप के फ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च से सर्च किया तो केवल 9 सेकेंड की वह क्लिप मिली जिस शेयर किया जा रहा है। फिर हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि कहीं यह डीपफेक तो नहीं? sightengine पर उस क्लिप को सर्च किया तो इसने बताया कि इसके डीपफेक या एआई जेनरेटेड होने की संभावना महज एक फीसदी है। तो हमें यह पता चला कि यह वीडियो तो सही है, लेकिन संदर्भ पता करना बाकी थी। यह जांच करना बाकी था कि 9 सेकेंड के इस वीडियो में इस वाक्य के आगे या पीछे अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा? इस बीच आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं ने 20 सेकेंड का यह वीडियो एक्स पर शेयर किया। इसमें केजरीवाल कहते हैं, 'आप देख लीजिए चुनाव आयोग के... इस दौरान मैंने सभी पार्टियों के संविधान पढ़े हैं। कांग्रेस का संविधान कहता है कि कोई कांग्रेसी दारू नहीं पिएगा। तो अभी हम लोग बैठे थे कोई कह रहा था कि जिसने संविधान लिखा होगा उसने भी दारू पीकर ही लिखा होगा।'

कैसे मिला पूरा वीडियो
हम इस वीडियो की थोड़ी और पड़ताल करना चाहते थे ताकि पूरी हकीकत सामने आ सके। वीडियो और अरविंद केजरीवाल की टोपी पर लिखे 'मैं हूं आम आदमी' पढ़कर यह साफ हो चुका था कि यह वीडियो काफी पुराना है। इसके बाद हमने यूट्यूब पर पुराने वीडियो की तलाश की। केजरीवाल के पीछे पेड़ों को देखकर हमें यह लगा कि यह वीडियो जंतर-मंतर या फिर रामलीला मैदान का हो सकता है, जहां पार्टी बनाने से पहले केजरीवाल आंदोलन किया करते थे और उस दौरान वह कांग्रेस पर खूब हमलावर रहते थे। हमने यूट्यूब पर 'kejriwal on jantar mantar 2011' कीवर्ड से सर्च किया। स्क्रॉल करते हुए हम उस वीडियो तक पहुंचे। वीडियो को आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल पर 25 नवंबर 2012 को अपलोड किया गया था।

9 सेकेंड से आगे-पीछे क्या बोले थे केजरीवाल
इस वीडियो में 17 मिनट के इस भाषण में केजरीवाल 4 मिनट से संविधान पर उस बात की शुरुआत करते हैं जिसका एक अंश शेयर किया जा रहा है। कल जो संविधान हम लोगों ने अपनाया वह अपने किस्म का है। कल सुबह पार्टी की वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा। उस पर पार्टी का संविधान डाल देंगे। आप भी देखना पार्टी का संविधान दूसरी पार्टियों से कैसे अलग है। बाकी पार्टियों का संविधान झूठा है। कांग्रेस का संविधान कहता है कि हर आदमी चरखा कातेगा, कोई कातता है चरखा। आप देख लीजिए चुनाव आयोग की... इस दौरान मैंने सारी पार्टियों का संविधान पढ़ा है। कांग्रेस का संविधान कहता है कि कोई कांग्रेसी शराब नहीं पिएगा, तो हम लोग बैठे थे कोई कह रहा था कि जिसने संविधान लिखा होगा उसने भी दारू पीया होगा। कांग्रेस का संविधान कहता है कि किसी भी कांग्रेसी के पास तय आय से ज्यादा आय नहीं होगी, मुझे लगता है कि सबकी आय ज्यादा होगी। तो झूठा है उनका संविधान।' गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी का गठन 26 नवंबर 2012 को किया गया था।

यहां देख सकते हैं आप पूरा भाषण

अगला लेखऐप पर पढ़ें