Hindi Newsएनसीआर न्यूज़explosion in delhi prashant vihar area

दिल्ली में जोरदार धमाका, तेज आवाज के साथ उठा धुआं; मौके से मिला सफेद पाउडर

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गुरुवार को धमाका हुआ। यह धमाका प्रशांत विहार इलाके में हुआ। इससे पहले रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर एक विस्फोट हुआ था।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Nov 2024 01:54 PM
share Share

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गुरुवार को धमाका हुआ। यह धमाका रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में हुआ है। इससे कुछ दूरी पर ही 20 अक्टूबर को सीआरपीएफ स्कूल के बाहर विस्फोट हुआ था। इस बार एक मिठाई की दुकान के पास रिहायसी इलाके में यह धमाका हुआ। जोरदार आवाज के साथ हुए धमाके के बाद वहां धुआं उठता दिखा। मौके से सफेद पाउडर मिलने की बात भी सामने आई है। एक शख्स को मामूली चोट आई है।

स्थानीय पुलिस की टीम सहित बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, एफएसएल की टीम को बुलाया गया। इलाके को घेरकर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी। एहतियातन मौके पर फायर विभाग ने चार दमकल वाहनों को भी भेजा गया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। फायर विभाग के मुताबिक ब्लास्ट की यह कॉल 11 बजकर 48 मिनट पर कंट्रोल रूम को मिली।

सूचना मिली कि प्रशांत विहार इलाके में बंसी वाला स्वीट के पास तेज ब्लास्ट हुआ है। इसके बाद फायर व पुलिस विभाग मौके पर पहुंची गए। मौके से सफेद पाउडर बरामद होने की बात सामने आई है। सूचना मिलते ही मौके पर जांच में जुटी पुलिस सूत्रों का कहना है कि जैसा ब्लास्ट सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर हुआ था, कुछ वैसा ही पैटर्न इस ब्लास्ट का भी है। तब धमाका इतना तेज था कि स्कूल की दीवार में छेद हो गया गया। धमाका सीसीटीवी में भी कैद हुआ था।

घटना के बाद सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा चुकी है, लेकिन अभी तक यह सामने नहीं आया है कि उस धमाके को किसने और क्यों अंजाम दिया था। अब नए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों की चुनौती बढ़ गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें