3 शादियों के बाद भी नहीं हुआ बच्चा, दिल्ली पहुंच किया चोरी, पुलिस की मुस्तैदी से हुए अरेस्ट
महिला ने अपने पति के साथ मिलकर एक अस्पताल से बच्चा चुराया और वहां से फरार हो गए। मगर पुलिस की मुस्तैदी से बच्चा सही-सलामत वापस अपने असली माता-पिता के पास पहुंच गया।
तीन शादियों के बाद भी बच्चा नहीं हुआ तो महिला ने साजिश रची और उसे अंजाम देने देश को राजधानी दिल्ली पहुंच गई। महिला ने अपने पति के साथ मिलकर एक अस्पताल से बच्चा चुराया और वहां से फरार हो गए। मगर पुलिस की मुस्तैदी से बच्चा सही-सलामत वापस अपने असली माता-पिता के पास पहुंच गया। जानिए आखिर कपल ने बच्चा कैसे चुराया और उसे पुलिस ने कैसे अरेस्ट किया।
बच्चा नहीं हुआ तो बनाया चोरी का प्लान
घटना दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की है। जहां से माही उर्फ सोनिया नामक महिला ने एक बच्चा चोरी किया और अपने पति रोहित कुमार के साथ घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गई। बताया गया है कि महिला ने तीन शादियां की हैं और उसे बच्चा नहीं हुआ था। इसी कारण उसने चोरी का रास्ता अपनाया और अस्पताल पहुंचे।
इस तरह से किया अस्पताल से बच्चा चोरी
पीड़ित महिला ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे एक महिला उनके पास आई और उसने खुदको एक एनजीओ का कर्मचारी बताया। फर्जी महिला कमचारी ने बच्चे की मां को झांसा दिया कि वो उसे नए कपड़े दिलाने आई है। इस तरह उसने बच्चे को अपनी गोद में ले लिया और पति रोहित के साथ ऑटो में बैठकर फरार हो गई।
बच्चे की मां को पता चला तो करी पुलिस कंप्लेन
काफी देर हो जाने के बाद जब महिला बच्चा लेकर नहीं लौटी तो बच्चे की मां ने चिंतित होकर इधर-उधर भागदौड़ शुरू की। इसके बाद महिला ने सफदरजंग थाना में पुलिस को सूचना दी और जांच के लिए मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद पुलिस ने बच्चे की खोजबीन के लिए टीमों को गठित किया और बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की तरफ रवना किया।
पुलिस की मुस्तैदी से ऐसे अरेस्ट हुए बच्चा चोर
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंची पुलिस टीम को बच्चा चोरी करने वाले कपल के बारे में सुराग मिला। वहां की सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दोनों आरोपी सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे हैं। पुलिस को पता चला कि ट्रेन बरेली रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली है। पुलिस ने आरोपियों को ट्रैक करने के लिए तुरंत जीआरपी और आरपीएफ की सहायता ली। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस से संपर्क किया और माही सिंह उर्फ सोफिया और रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।