Hindi Newsएनसीआर न्यूज़encounter in ghaziabad kaushambi two criminals arrested

कौशांबी में एनकाउंटर, पुलिस ने गोली मारकर बदमाशों को पकड़ा; दोनों पर 40 से ज्यादा केस

गाजियाबाद के कौशांबी में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन पर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं। दोनों के पास से तमंचे, कारतूस और नकदी बरामद हुए हैं।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 16 Jan 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के कौशांबी में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन पर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

कौशांबी थानाक्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 5300 रुपए, तमंचे और कारतूस मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक कौशांबी में लुंबिनी अपार्टमेंट के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान यूपी गेट की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे। इसी दौरान बदमाशों की बाइक फिसल गई और दोनों गिर गए। पुलिस कर्मियों को अपनी ओर आता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों की पहचान बागपत के खामपुर लुहारी निवासी केतन और वेलकम, दिल्ली निवासी आफताब उर्फ लुकमान के रूप में हुई है।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में चोरी, लूट, छिनैती, आर्म्स एक्ट में 40 से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों ने ट्रांस हिंडन एरिया में मोबाइल छिनैती व चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें