Hindi Newsएनसीआर न्यूज़encounter between Ghaziabad police and cow slaughter criminals 2 got bullet shot

गाजियाबाद में पुलिस और गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच हुआ एनकाउंटर, 2 को लगी गोली

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुधवार को पुलिस और गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और कार की तलाशी लेने पर उसमें से गौकशी करने के औजार बरामद हुए हैं।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गाजियाबादWed, 2 Oct 2024 08:43 AM
share Share

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार तड़के पुलिस और गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और कार की तलाशी लेने पर उसमें से गौकशी करने के औजार बरामद हुए हैं। 

एसीपी (मोदीनगर) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बुधवार को तड़के करीब 02.00 बजे भोजपुर थाना पुलिस द्वारा ग्राम मुकीमपुर और ग्राम अमीपुर नगोला के बीच पुलिया के पास चेंकिग की जा रही थी। इस बीच सामने से एक सिल्वर कलर की कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब कार को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार 3 बदमाश उतरकर भागने लगे। इस दौरान उनमें से एक बदमाश ने भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस की ओर से की गई जबावी फायरिंग में उस बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश ने अपना पहचान आसिफ पुत्र इद्रीश निवासी मेरठ बताया। 

वहीं, इस बीच दो बदमाश मौके से फरार हो गए। इस संबंध में कंट्रोल रूम और स्वाट टीम ग्रामीण जोन को सूचना दी गई और इनकी गिरफ्तारी के लिए सघन चेंकिग अभियान चलाया गया। 

कुछ देर के बाद एक अन्य बदमाश नुरु पुत्र पृथ्वी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। स्वाट टीम द्वारा जब तीसरे बदमाश की घेराबंदी की गई तो उसने अपने आप को घिरता हुआ देख स्वाट टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीसरे बदमाश के पैर में भी गोली लग गई। पुलिस की पूछताछ में इसने अपना नाम वारिस पुत्र आबिद निवासी भोजपुर बताया। 

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में इन्होंने बीते दिनों ग्राम मुकीमपुर और अमीपुर नगोला के बीच पुलिया के पास गौकशी करने की बात स्वीकार की है। इन बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए सीएचसी मोदीनगर भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें