दिल्ली के नरेला में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 3 को लगी गोली
राजधानी दिल्ली में चुनावी सुरक्षा इंतजामों के बीच नरेला इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई कई राउंड फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से 3 बदमाश घायल हो गए।
राजधानी दिल्ली में चुनावी सुरक्षा इंतजामों के बीच नरेला इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई कई राउंड फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से 3 बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, नरेला इंडस्ट्रियल थाना की एक टीम शुक्रवार देर रात आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर इलाके में गश्त कर रही थी। गांव खेड़ा खुर्द के गोदाम क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम को गांव खेड़ा खुर्द के बाहरी इलाके में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध हरकत के बारे में सूचना मिली।
सूचना की पुष्टि के लिए टीम ने इलाके की तलाशी ली और इस प्रक्रिया में 8-9 व्यक्ति एक ट्रक में पीवीसी रेजिन लोड करते हुए पाए गए। पुलिस टीम जब सत्यापन के लिए उनके पास गई तो वे लोग भागने लगे। इस दौरान उनमें से एक बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी ने भी उन पर गोलियां चलाईं, उनमें से तीन को गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उन्हें पूछताछ कर रही है।