Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Emaar Indias new plan will build 522 apartments in Gurugram cost will be around Rs 1000 crore

एम्मार इंडिया का नया प्लान, गुरुग्राम में बनाएगी 522 अपार्टमेंट, लागत होगी करीब 1000 करोड़ रुपए

गुरुग्राम में एक नई लक्जरी आवास परियोजना के निर्माण के लिए करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। गुरुग्राम के सेक्टर 62 स्थित गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर नई परियोजना ‘अमरिस’ पेश की है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, भाषा, गुरुग्रामWed, 20 Nov 2024 01:03 PM
share Share

रियल एस्टेट कंपनी एम्मार इंडिया प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच गुरुग्राम में एक नई लक्जरी आवास परियोजना के निर्माण के लिए करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने गुरुग्राम के सेक्टर 62 स्थित गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर नई परियोजना ‘अमरिस’ पेश की है।

6.2 एकड़ की परियोजना में 522 अपार्टमेंट बनाने का प्लान

एम्मार इंडिया के सीईओ कल्याण चक्रवर्ती ने पीटीआई-भाषा से बातचीत की। उन्होंने बताया कि हमने गुरुग्राम में एक नई आवासीय परियोजना शुरू की है। इसके लिए हमें ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी 6.2 एकड़ की इस परियोजना में 15 लाख वर्ग फुट की विकास क्षमता है। इसमें कंपनी 522 अपार्टमेंट बनाएगी।

कुल राजस्व क्षमता 2500 करोड़ रुपए

परियोजना लागत के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा कि भूमि लागत के अलावा यह करीब 1,000 करोड़ रुपये होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की राजस्व क्षमता करीब 2,500 करोड़ रुपये है। यह परियोजना अगले पांच वर्षों में पूरी हो जाएगी। एम्मार इंडिया दुबई स्थित एम्मार समूह का हिस्सा है। एम्मार इंडिया के पास दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मोहाली, लखनऊ, इंदौर और जयपुर में आवासीय तथा वाणिज्यिक स्थानों का मजबूत खंड है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें