Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Elections in the country are no longer fair, Aditya Thackeray after meeting Kejriwal in Delhi

देश में चुनाव अब निष्पक्ष नहीं; दिल्ली में केजरीवाल से मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे

  • इस मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने मीडिया के सामने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अब देश में चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी डेमोक्रेसी और इलेक्शन स्वतंत्र नहीं रह गए हैं।

Ratan Gupta एएनआई, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
देश में चुनाव अब निष्पक्ष नहीं; दिल्ली में केजरीवाल से मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद शिवसेना (UBT) के नेताओं ने दिल्ली आकर पूर्व सीएम और आप नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने मीडिया के सामने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अब देश में चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी डेमोक्रेसी और इलेक्शन स्वतंत्र नहीं रह गए हैं। आइए जानते हैं आदित्य ठाकरे ने और क्या कुछ कहा...

आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना(UBT) ने मन में साफ बात है कि सरकारें आती-जाती रहती हैं और फिर आएंगी। मगर रिश्ता ऐसे ही चलता रहेगा। हम यही कहने दिल्ली आए थे। आदित्य ने कहा कि अब हमारा लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र नहीं रह गया है। इसके बाद ठाकरे ने आरोप लगाया कि काफी जगह वोट काटे गए हैं। कई जगहों से वोट डिलीट हुए हैं और इस तरह लोगों से वोटिंग का अधिकार छीन लिया गया। इसके पीछे उन्होंने चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया।

ठाकरे ने कहा कि वोट डिलीशन को लेकर आज तो चर्चा नहीं हुई, लेकिन फोन पर अक्सर होती है। इसके बाद उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि पहले फोन पर इससे जुड़ी बातें हुई हैं, अब फोन टैपिंग वाले लोग स्वाभाविक तौर पर सुनते ही होंगे। इसलिए उन लोगों को शायद पता भी होगा कि हम लोग क्या बात करते हैं। इसके बाद ठाकरे ने कई आरोप लगाते हुए सवाल किए।

महाराष्ट्र में 47 लाख वोट कहां से बढ़े, आखिरी समय के बाद 76 लाख वोट किसने डाले, क्या इसकी कोई फुटेज है। ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग इस पर बात करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। तो इस तरह की बातें महाराष्ट्र, झारखंड हरियाणा हर जगह हैं। ये एक सेम तरह का पैटर्न है, जो हर जगह दिखने लगा है। अपने देश में फ्री एंड फेयर इलेक्शन नहीं हो रहे हैं, इसलिए ऐसा हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें