चुनाव खत्म हो गया, भाजपा जीत गई, अब 5 साल केवल...; आतिशी ने दिल्ली सरकार दे दी नसीहत
- आतिशी ने कहा कि चुनाव खत्म हो गए हैं और भाजपा जीत भी गई है। इसलिए अब आपको 5 साल केवल... जानिए आतिशी ने क्या कुछ कहा।

दिल्ली की विधानसभा में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने वापसी करते हुए आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आप नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली की रेखा सरकार को नसीहत दी है। आतिशी ने कहा कि चुनाव खत्म हो गए हैं और भाजपा जीत भी गई है। इसलिए अब आपको 5 साल केवल... जानिए आतिशी ने क्या कुछ कहा। इसके साथ ही आतिशी ने दिल्ली की भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर भी हमला किया।
आतिशी ने कहा कि सरकार बने एक महीना भी नहीं हुआ है, लेकिन अभी विधानसभा का जो पहला सत्र हुआ है उसमें बीजेपी की सरकार ने 95 फीसदी समय अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी को गाली देने में बिता दिया है। इसके बाद आतिशी ने मुस्कुराते हुए नसीहत देते हुए कहा कि मैं उनको कहना चाहती हूं कि चुनाव खत्म हो गया है। आपकी सरकार बन गई है। भारतीय जनता पार्टी जीत गई है। अब आप दिल्ली के लोगों के सामने कोई कॉन्क्रीट प्लान रखिए और दिल्ली के वादे पूरे करिए। पांच साल केवल अरविंद केजरीवाल और आप को गाली देने में मत बिताइए।
इसके साथ ही आतिशी ने महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देने वाले वादे पर भी हमला किया। आतिशी ने पीएम मोदी समेत दिल्ली सरकार पर हमला किया। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर बीजेपी जीती तो 8 मार्च को महिला समृद्धि योजना की पहली इंस्टालमेंट दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में आ जाएगी। आठ मार्च आया, खाते में आना तो छोड़िए। अभी तो रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ। अभी तो वेबसाइट भी सामने नहीं आई। आतिशी ने हमला करते हुए कहा कि इसका मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने दिल्ली की जनता को झूठ बोला।