Hindi Newsएनसीआर न्यूज़eid e milad un nabi procession delhi police issues traffic advisory

ईद मिलादुन्नबी पर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें

Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने रविवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाले जाने के कारण 16 सितंबर को दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक प्रभावित रहने की बात कही है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 15 Sep 2024 10:02 PM
share Share

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाला जाएगा। इसके चलते कई स्थानों पर यातायात प्रभावित रह सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान जुलूस के मार्गों से दूर रहें। मध्य जिले में बड़ा हिंदू राव से यह जुलूस 11 बजे शुरू होकर जामा मस्जिद, पहाड़ी धीरज, बारा टूटी, सदर बाजार, कुतुब रोड, लाहौरी गेट, खारी बावली, मस्जिद फतेहपुरी, फराश खाना, लाल कुआं, हौज़काजी चौक होते हुए जामा मस्जिद चौक पर पहुंचेगा।

जुलूस के चलते रानी झांसी रोड, बड़ा हिंदू राव रोड, महाराजा अग्रसेन मार्ग, हरिराम मार्ग, स्वामी विवेकानंद मार्ग, नया बाजार रोड, चर्च मिशन रोड, चांदनी चौक रोड, खारी बावली मार्ग, नया बांस रोड, लाल कुआं बाजार रोड, चावड़ी बाजार रोड और जामा मस्जिद रोड पर यातायात प्रभावित रह सकता है।

उत्तर पश्चिम जिले के शकुरपुर में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक विभिन्न ब्लॉक में जुलूस निकाला जाएगा। सुबह सात बजे से लेकर दोपहर दो तक रोहिणी, त्रिलोकपुरी सहित कई अन्य इलाकों में भी सुबह के समय जुलूस निकाला जाएगा।

त्रिलोक पुरी के जुलूस की वजह से मयूर विहार, कल्याणपुरी, पटपड़गंज रोड, कोटला रोड, चांद सिनेमा रोड, आचार्य निकेतन मार्ग, खुदीराम बोस मार्ग, नालेवाला रोड, पेपर मार्केट वाला रोड आदि प्रभावित रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान जुलूस के रास्ते से दूर रहे। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और एयरपोर्ट जाने वाले अतिरिक्त समय लेकर चलें। जाम से बचने के लिए सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें