Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ed raid on fiitjee coaching centres and owner in delhi ncr

FIIT JEE कोचिंग सेटर और मालिक पर ED की छापेमारी, दिल्ली-NCR में कई जगहों पर रेड

प्रवर्तन निदेशालय ने ने FIIT JEE कोचिंग के नोएडा, गुरुग्राम और दिल्ली के 10 केंद्रों और मालिक के नोएडा दिल्ली स्थित मालिक डीके गोयल के घर पर छापा मारा है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 24 April 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
FIIT JEE कोचिंग सेटर और मालिक पर ED की छापेमारी, दिल्ली-NCR में कई जगहों पर रेड

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने FIIT JEE कोचिंग के नोएडा, गुरुग्राम और दिल्ली के कई सेंटरों और मालिक डीके गोयल के ठिकानों पर छापेमारी की है। गुरुवार को सभी ठिकानों पर सुबह ईडी की टीमें पहुंची और पड़ताल शुरू की है।

ईडी की टीमों ने FIIT JEE कोचिंग के कई सेंटर्स पर छापेमारी की है। नोएडा, गुरुग्राम और दिल्ली में कई जगह कोचिंग में जांच की। कोचिंग मालिक डीके गोयल के नोएडा और दिल्ली स्थित घर पर भी छापा मारा है।

इसी साल FIIT JEE के कई सेंटर अचानक बंद कर दिए गए थे। हजारों बच्चों से अडवांस में पूरी फीस ली जा चुकी थी और अचानक कोचिंग सेटर्स पर ताला लटक जाने से बच्चे और उनके अभिभावक परेशान हो उठे। यूपी, एमपी, दिल्ली, बिहार में भी कई सेंटर बंद कर दिए गए थे। इसके बाद कई जगहों पर कोचिंग संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

अब ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की पड़ताल भी शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर पड़ताल शुरू की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें