Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dusu election 52 colleges announced result abvp and nsui won

डूसू के केंद्रीय पैनल का रिजल्ट आज, 52 कॉलेजों के नतीजे घोषित; कहां किसका पलड़ा भारी

दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों और विभागों में हुए चुनावों के नतीजे रविवार को घोषित किए गए। इसमें कुछ कॉलेज में एबीवीपी और कुछ में एनएसयूआई ने बढ़त बरकरार रखी है। डूसू के केंद्रीय पैनल के नतीजे सोमवार को घोषित किए जाएंगे।

Subodh Kumar Mishra भाषा, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 11:28 PM
share Share

दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों और विभागों में हुए चुनावों के नतीजे रविवार को घोषित किए गए। इसमें कुछ कॉलेज में एबीवीपी और कुछ में एनएसयूआई ने बढ़त बरकरार रखी है। डूसू के केंद्रीय पैनल के नतीजे सोमवार को घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी।

एबीवीपी ने पांच कॉलेजों में जीत दर्ज की, जबकि एनएसयूआई ने दो कॉलेजों में सभी पदों पर कब्जा कर लिया। शेष कॉलेज में दोनों छात्र संगठनों के उम्मीदवार विभिन्न पदों पर विजयी हुए।

एबीवीपी ने हंसराज कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज (सांध्य), विवेकानंद, अरबिंदो और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में जीत दर्ज की। इसके अलावा, एबीवीपी ने श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज में एक, मिरांडा हाउस में दो, रामजस कॉलेज में चार, लॉ सेंटर में दो, कैंपस लॉ सेंटर में एक, सत्यवती कॉलेज (सुबह की पाली) में दो, सत्यवती कॉलेज (सांध्य) में दो, लक्ष्मीबाई कॉलेज में एक, राजगुरु कॉलेज में आठ, अंबेडकर कॉलेज में चार, महाराजा अग्रसेन कॉलेज में चार, राजधानी कॉलेज में एक, शिवाजी कॉलेज में पांच, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में तीन, बीसीएएस भास्कराचार्य कॉलेज में चार और भगिनी निवेदिता कॉलेज में एक सीट जीती।

दूसरी ओर, एनएसयूआई ने अरबिंदो कॉलेज (सांध्य) और श्याम लाल कॉलेज में सभी पदों पर जीत दर्ज की। एनएसयूआई ने भगिनी निवेदिता कॉलेज में पांच, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में तीन, मिरांडा हाउस में एक, जाकिर हुसैन कॉलेज (सुबह की पाली) में दो, पीजीडीएवी कॉलेज (सुबह की पाली) में एक, पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) में दो, भास्कराचार्य कॉलेज में दो, मोतीलाल नेहरू कॉलेज में एक और कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में एक सीट जीती।

अगला लेखऐप पर पढ़ें