नए साल के जश्न में खूब छलके जाम, ग्रेटर नोएडा में लोगों ने एक रात में गटकी 14 करोड़ की शराब
नए साल की पूर्व संध्या पर ग्रेटर नोएडा के लोग 14 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। सबसे अधिक देसी शराब की मांग रही। वहीं, वर्ष 2023 में 31 दिसंबर को लोगों ने 11 करोड़ रुपये की शराब पी थी। जिले में 31 दिसंबर को लोगों ने जमकर शराब खरीदी।
नए साल की पूर्व संध्या पर ग्रेटर नोएडा के लोग 14 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। सबसे अधिक देसी शराब की मांग रही। वहीं, वर्ष 2023 में 31 दिसंबर को लोगों ने 11 करोड़ रुपये की शराब पी थी। जिले में 31 दिसंबर को लोगों ने जमकर शराब खरीदी। इसमें 1.17 लाख लीटर शराब अंग्रेजी और 1.40 लाख लीटर देसी शराब की खरीद हु्ई हैं। वहीं, 82 हजार लीटर बियर की बिक्री हुई है। यह आंकड़ा 31 दिसंबर का रहा है, जिससे आबकारी विभाग को करीब 14 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।
आबकारी विभाग ने 31 दिसंबर को 24 घंटे में शराब पार्टी के लिए 125 अस्थाई बार लाइसेंस जारी किए। इससे विभाग को करीब 13.75 लाख रुपये की आमदनी हुई । विभाग के मुताबिक ज्यादा राजस्व अंग्रेजी शराब से प्राप्त हुआ है। सर्दी के कारण बीयर की बिक्री कम हुई। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि नववर्ष में 24 घंटे में 14 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई है।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले नौ हजार पर कार्रवाई
नए साल के स्वागत को लेकर उत्साह और उमंग के माहौल के बीच शहर में कई लोगों ने कानून की अवहेलना की। पुलिस टीम ने तीनों जोन में नियम तोड़ने वाले 9630 लोगों पर कार्रवाई की। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 339 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिले के अलग-अलग हिस्से में सार्वजनिक स्थान या सड़कों के किनारे खड़े होकर जाम छलकाने वाले 653 लोगों का चालान हुआ।
एमवी ऐक्ट के तहत आठ हजार 8610 वाहनों का चालान हुआ। इस दौरान तीनों जोन में 28 वाहनों को पुलिस ने सीज भी कर दिया गया। रात तीन बजे तक शहर के लोग नए साल का जश्न मनाते रहे। निर्धारित समय के बाद भी तेज आवाज में संगीत बजाने वालों पर भी पुलिस टीम ने शिंकजा कसा।नए साल के जश्न के दौरान कई लोग तो शराब के नशे में डूबकर गाड़ी चलाते हुए सड़कों पर देखे गए।