Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dtc lakhs passengers might face problems employees gave govt ultimatum block roads from 9th december

DTC से सफर करने वाले लाखों यात्री हो सकते हैं परेशान, कर्मियों का सरकार को अल्टीमेटम; 9 से करेंगे चक्का जाम

DTC Bus Strike: दिल्ली परिवहन निगम के करीब 27 हजार संविदा कर्मचारी भी अब बस मार्शलों की राह पर है। स्थायी नौकरी देने और इसकी प्रक्रिया पूरी होने तक समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने समेत कई मांगों के लिए संविदा कर्मचारी आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 05:59 AM
share Share
Follow Us on
DTC से सफर करने वाले लाखों यात्री हो सकते हैं परेशान, कर्मियों का सरकार को अल्टीमेटम; 9 से करेंगे चक्का जाम

दिल्ली परिवहन निगम के करीब 27 हजार संविदा कर्मचारी भी अब बस मार्शलों की राह पर है। स्थायी नौकरी देने और इसकी प्रक्रिया पूरी होने तक समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने समेत कई मांगों के लिए संविदा कर्मचारी आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं। डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों को मांगें पूरी करने के लिए पांच दिसंबर तक का समय दिया गया है। इस अवधि में मांगें नहीं मानीं गई तो नौ दिसंबर से सभी डिपो में एक साथ कामकाज बंद कर बसों का चक्का जाम किया जाएगा।

यूनियन के अध्यक्ष ललित चौधरी का कहना है कि 10-15 साल से संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों को स्थायी नौकरी दिए जाने, समान कार्य-समान वेतन और प्राइवेट ऑपरेटरों के बजाय डीटीसी के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ाने समेत कई अन्य मांगों के लिए बीते दो महीनों में दो बार धरना दिया जा चुका है। बीते नवंबर में दिए गए धरने के दौरान अधिकारियों ने उनकी मांगों पर विचार के लिए समय मांगा था। कर्मचारियों ने अधिकारियों को इन मांगों पर विचार करके पूरा करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी थी। यह अवधि पांच दिसंबर को पूरी हो जाएगी।

लाखों यात्रियों को हो सकती है दिक्कत

डीटीसी के संविदा कर्मचारियों ने नौ दिसंबर से चक्का जाम किया तो दिल्ली में लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। राजधानी में करीब पांच लाख लोग रोजाना डीटीसी की बसों में सफर करते हैं। इनमें से अधिकांश दैनिक यात्री हैं। ऐसे में दिल्ली परिवहन निगम के अधिकारी भी चाहते हैं कि यह आंदोलन न हो और जल्द से जल्द संविदा कर्मचारियों की दो-तीन मांगों को पूरा किए जाने की घोषणा की जा सकती है।

नवंबर में की थी हड़ताल

डीटीसी के अनुबंधित चालकों एवं परिचालकों ने 17 नवंबर को हड़ताल मंगलवार की थी। इसकी वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। पीटीआई के अनुसार, समान वेतन और बेहतर कार्य स्थितियों की मांग को लेकर डीटीसी के अनुबंधित बस चालकों और परिचालकों की हड़ताल के कारण सरकारी बसों से सफर करने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए कैब, बाइक और टैक्सी का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें