Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dsana mandir mahaant reaction on ghaziabad police over y category security demand

मेरे लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा को औचित्यहीन बताना दुर्भाग्यपूर्ण; गाजियाबाद पुलिस पर भड़के यति नरसिंहानंद

अक्सर विवादों में रहने वाले गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद इस बार गाजियाबाद पुलिस पर भड़क गए हैं। यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने गाजियाबाद पुलिस द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा को औचित्य हीन बताने की कड़े शब्दों में निंदा की है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 01:34 PM
share Share
Follow Us on

अक्सर विवादों में रहने वाले गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद इस बार गाजियाबाद पुलिस पर भड़क गए हैं। यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने गाजियाबाद पुलिस द्वारा उनके लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा को औचित्यहीन बताने की कड़े शब्दों में निंदा की है।

यति नरसिंहानंद ने सोमवार को गाजियाबाद में प्रेस वार्ता कर कहा कि डासना मंदिर पर एक विशेष समुदाय द्वारा हमला किया जा चुका है और कई बार उनकी हत्या की साजिश की जा चुकी है, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने के बजाय, इसे औचित्यहीन बताना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में विश्व धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा और दुनिया के 500 करोड़ लोगों के अस्तित्व की लड़ाई लड़ी जाएगी।

गाजियाबाद के डासना मंदिर के विवादास्पद पुजारी यति नरसिंहानंद अक्सर अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपने नफरती और भड़काऊ भाषणों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसके चलते उन्हें कई बार धमकियां तक मिल चुकी हैं। इसके साथ ही कई जगहों पर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाते रहे हैं।

4 अक्टूबर को डासना मंदिर पर हुआ था हमला

बता दें कि, डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद ने गत 29 सितंबर को पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसका पूरे देश में जगह-जगह भारी विरोध किया गया था। इस मामले में भी नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। महंत की अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में 4 अक्टूबर को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भीड़ ने डासना मंदिर के बाहर प्रदर्शन किया था और कथित रूप से पथराव भी किया गया था।

इसके बाद पुलिस ने 11 अक्टूबर को नरसिंहानंद के करीबी सहयोगी अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहानंद को गिरफ्तार किया था। अनिल यादव भी पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में यति नरसिंहानंद के साथ सह-आरोपी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें