Hindi Newsएनसीआर न्यूज़diljit dosanjh dil-luminati tour delhi concert ticket fraud delhi police arrest accused for sale online fake tickets

दिलजीत दोसांझ के दिल्ली कॉन्सर्ट के फर्जी टिकट लाखों में ऑनलाइन बेचे, लोगों को कैसे बनाया शिकार

दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के जेएलएन स्टेडियम में होने वाले कॉन्सर्ट के फर्जी टिकट बेचने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑनलाइन फर्जी टिकट बेचकर लोगों से ठगी कर रहा था।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Oct 2024 05:57 AM
share Share

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की साइबर टीम ने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कॉन्सर्ट के फर्जी टिकट बेचने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑनलाइन फर्जी टिकट बेचकर लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस ने उससे ठगी में इस्तेमाल मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है।

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि सोमवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर के गांव खरबा निवासी कौशिक राज उर्फ अंकित सिंह के रूप में हुई है। वह काफी समय से दिल्ली के उत्तम नगर स्थित जीवन पार्क इलाके में रह रहा था। बता दें कि दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर कॉन्सर्ट 26 अक्टूबर से दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होने वाला है। इसके टिकट को लेकर देशभर में ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। आरोपी कौशिक राज इसी कॉन्सर्ट के फर्जी टिकट बेचे रहा था।

ईमेल के जरिये टिकट भेजे : पीड़ित ने 11 सितंबर को आरोपी से विभिन्न श्रेणी के 69 टिकट खरीदे थे। इसके एवज में कौशिक राज ने उससे 476870 रुपये ऑनलाइन ले लिए। पीड़ित पेटीएम इनसाइडर से टिकटों को सत्यापित करने लगा तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पीड़ित को पता चला कि सारे टिकट फर्जी हैं। इसके बाद उसने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी। पीड़ित के चंडीगढ़ निवासी दोस्त से कौशिक राज के बारे में बताया था कि वह टिकट उपलब्ध करा देगा। आरोपी ने पीड़ित को झांसे में लेने के लिए पांच कॉम्प्लिमेंट्री टिकट ईमेल के जरिये भेजे। जालसाज ने पीड़ित से अपने खाते में टिकट के पैसे ट्रांसफर कराए।

वारदात को अंजाम देने के बाद बेंगलुरु भाग गया था

डीसीपी के निर्देश पर टीम गठित की गई। पुलिस ने उस बैंक खाते की जानकारी निकाली। जांच में पता चला कि संबंधित बैंक खाता कौशिक राज के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन का पता लगाया तो वह बेंगलुरु की निकली। इस बीच पता चला कि कौशिक राज बेंगलुरु से दिल्ली आ रहा है। पुलिस ने ट्रेन का पता लगाकर उसे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

10 लाख ठग चुका

पूछताछ में कौशिक राज ने बताया कि वह लोगों को भरोसे में लेने के लिए पहले ईमेल के माध्यम से कार्यक्रम के लिए पांच फर्जी कॉम्प्लिमेंटरी टिकट भेजता था। फिर ऑनलाइन टिकट भेजकर बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कराता था। आरोपी अब तक 10 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुका है। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें