धनतेरस पर बाजारों में रौनक, दिल्ली के इन मार्केट में मिलेगी सबसे ज्यादा भीड़; ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील
Dhanteras 2024: मंगलवार को धनतेरस के मौके पर बाजारों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ सकती है। इसके चलते प्रमुख बाजारों के आसपास लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऐसी जगहों पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा।
मंगलवार को धनतेरस के मौके पर बाजारों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ सकती है। इसके चलते प्रमुख बाजारों के आसपास लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऐसी जगहों पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह बाजार जाते समय सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।
इन बाजारों में रहती है ज्यादा भीड़
दिल्ली के प्रमुख बाजार जैसे, सरोजिनी नगर, सदर बाजार, लाजपत नगर, कमला नगर, कनॉट प्लेस, करोल बाग, साउथ एक्स, चांदनी चौक, भगीरथ प्लेस आदि में बड़ी संख्या में लोग धनतेरस की खरीदारी के लिए प्रत्येक वर्ष पहुंचते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन बाजारों के आसपास व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। यहां पर अधिकांश बाजारों की तरफ जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात रखा जाएगा।
पार्किंग स्थल में ही गाड़ियों को खड़ी करें
बाजार के पास वाली सड़कों पर वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि इसकी वजह से पूरी लेन बाधित हो जाती है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह पार्किंग स्थल पर ही अपनी गाड़ियों को खड़ी करें। राजधानी के बाजारों में आने के लिए सार्वजनिक परिवहन जैसे, बस एवं मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने पर लोग जाम में नहीं फंसेंगे और तय समय में अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे।
पटेल चौक के रास्ते गुरुवार को बंद रहेंगे
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के मौके पर गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए पटेल चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके चलते आसपास के क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहेगा। गोल डाकखाना से अशोक रोड और पंडित पंत मार्ग की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। अशोक रोड से पटेल चौक और बूटा सिंह मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा। टॉलस्टॉय क्रॉसिंग से पटेल चौक और जयसिंह रोड की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।