Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dever killed bhabhi and bhatiji in ghaziabad village

पहले लकड़ी के पटरे से मारा, फिर घोंटा दोनों का गला; गाजियाबाद में देवर ने की भाभी और भतीजी की हत्या

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के शाहपुर बम्हैटा गांव में एक देवर ने अपनी भाभी और मासूम भतीजी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। योगेंद्र सागरMon, 18 Nov 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के शाहपुर बम्हैटा गांव में एक देवर ने अपनी भाभी और मासूम भतीजी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हत्या का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवोंं को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के शाहपुर बम्हैटा गांव में मोहम्मद जीशान आलम ने सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अपनी 34 वर्षीय भाभी शाहीन परवीन पत्नी बुरहान और तीन माह की भतीजी आफिया की बेहरहमी से हत्या कर दी।

हत्या के आरोपी देवर ने पहले भाभी के सिर पर लकड़ी के पटरे से वार किए और फिर दुपट्टे से गला घोंट दिया। इसकेबाद पास लेटी तीन माह की बच्ची जब रोने लगी तो उसकी भी गला घोंटकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:विधवा चाची का भतीजे के साथ था अवैध संबंध, फिर बेहद खौफनाक हुआ अंजाम

पुलिस के मुताबिक, बुरहान मूलरूप से बिहार के जिला बेगूसराय बलिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कस्बा का रहने वाला है। करीब 8 साल से शाहपुर बम्हैटा में राममिलन गिरी के मकान में पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है। वह बुलंदशहर रोड स्थित एक फैक्ट्री में किताब बाइंडिंग का काम करता है। घटना के वक्त बुरहान फैक्ट्री में गया हुआ था।

उसके दो बच्चे स्कूल गए हुए थे, जबकि पत्नी शाहीन परवीन अपनी तीन माह की बेटी आफिया और साढ़े तीन साल की बेटी अनाबिया के साथ घर पर थी। आरोपी चाचा द्वारा मां पर हमला करते देख अनाबिया घर से भाग गई थी। वहीं, भाभी और मासूम भतीजी की हत्या के बाद जीशान आलम भी अपना बैग लेकर घर से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी जीशान आलम अविवाहित है और पुणे में काम करता है। वह 15 दिन पहले अपने भाई के पास गाजियाबाद आया था और तभी से यहां रह रहा था। उसे दुबई जाना था, लेकिन दो बार उसकी फ्लाइट कैंसिल हो गई, जिसके चलते वह दुबई नहीं जा पाया। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह अभी पता नहीं लग सकी है।

एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने कहा कि हत्या का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें