Hindi Newsएनसीआर न्यूज़developement works in villages of delhi governemnet allotted 93 crores for 100 project

दिल्ली के गांवो में होगा विकास! सरकार ने 100 योजनाओं को दी मंजूरी; मिलेंगे 93 करोड़

  • दिल्ली के शहरों के साथ ही सरकार ने गांवों के लिए खुशखबरी दी है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के गांवों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार की तरफ से 100 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 93 रुपए को मंजूरी भी मिली है।

Mohammad Azam वार्ताFri, 11 Oct 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गांवों में विकास को और गति देने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने शुक्रवार को 93 करोड़ रुपए की 100 परियोजनाओं को मंजूरी दी। दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में आज यहां हुई ग्राम विकास बोर्ड की बैठक में बोर्ड ने 100 योजनाओं को मंजूरी दी। इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे। दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में 93 करोड़ रुपए के लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। बैठक के दौरान सभी अधिकारियो को ग्राम विकास की परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

विकास मंत्री ने बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बोर्ड ने बड़े गांवों में बैठने के लिए 100 बेंच लगाने की मंजूरी दी है। छोटे गांवों में 20 बेंच लगाई जाएंगी। विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग और एमसीडी के माध्यम से किया जा रहा है।

बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में चुनावो होने वाले हैं। इन चुनावों से पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने विकास कार्यों पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया। दिल्ली में नई सीएम बनने के बाद से शहर की सड़कों और नालियों के साथ ही कई जगहों पर रिपेयर और नए काम चल रहे हैं। इसके साथ ही विकास की गति की रफ्तार गांवों में भी बढ़ाने के लिए सरकार ने 100 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसके लिए 90 करोड़ रुपयों से ज्यादा बजट की मंजूरी भी मिल गई है। इस दौरान दिल्ली के गांवों में विकास के कई काम किए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें