Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dense fog in delhi halt rail flight operations light rain imd alert 7 days weather forecast

दिल्ली-NCR में भयंकर कोहरा, 29 ट्रेनें लेट; देरी से उड़े विमान, अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कोहराम जारी है। गुरुवार सुबह जब लोगों की आंख खुली तब हल्की बारिश हो रही थी, इसके बाद राजधानी और उसके आस-पास का क्षेत्र घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। इसकी वजह से ट्रेनों के आगमन में देरी हुई, विमान उड़ान नहीं भर पाए।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 16 Jan 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कोहराम जारी है। गुरुवार सुबह जब लोगों की आंख खुली तब हल्की बारिश हो रही थी, इसके बाद राजधानी और उसके आस-पास का क्षेत्र घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। इसकी वजह से ट्रेनों के आगमन में देरी हुई, विमान उड़ान नहीं भर पाए और सुबह के व्यस्त समय में यातायात प्रभावित हुआ। इसका असर पूरे दिन यातायात पर दिख सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने वीकेंड तक घने कोहरे की स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है और 18 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है।

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कोहरा

दिल्ली-एनसीआर में बारिश और घने कोहरे के लिए मौसम वैज्ञानिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार मान रहे हैं। आईएमडी के अनुसार, गुरुवार सुबह हुई हल्की बारिश के कारण अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आज सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक घना कोहरा छाया रहेगा। इससे पहले तीन जनवरी की रात 11.30 से 4 जनवरी की सुबह 8.30 बजे तक नौ घंटे का कोहरा था, जो इस सीजन में अबतक का सबसे लंबा कोहरा था।

29 ट्रेनें लेट

भारतीय रेलवे के अनुसार, राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों में पूर्वा एक्सप्रेस, हमसफर, दुरंतो. विक्रम शिला, राजधानी, लखनऊ मेल, मसूरी एक्सप्रेस, यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, सिरसा एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब शामिल हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शून्य विजिबिलिटी के कारण 350 से अधिक विमानों ने देरी से उड़ान भरी और छह को जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया।

अगले सात दिनों का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानपमान के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होगी। शनिवार को आसमान साफ रहेगा। जबकि रविवार को बादलों की आवाजाही रहेगी। अगले हफ्ते की शुरुआत आसमान पर बादलों के साथ होगी। मंगलवार और बुधवार को भी बादलों छाए रह सकते हैं। गुरुवार को आसमान साफ रहेगा और धूप निकल सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें