घने कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR , कई ट्रेनें लेट; विमान सेवा पर भी असर
Delhi-NCR Weather:
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और हाड़ कंपाने वाली ठंड का प्रकोप जारी है। इसी बीच शुक्रवार सुबह कई जगह घना कोहरा छाया रहा। ऐसा लग रहा है जैसे आसमान पर कोहरे की मोटी चादर बिछी हो। इसकी वजह से कम दूरी पर भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा। घने कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल सेवाएं बाधित हुईं। कई ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ और वे देरी से चलीं। राजधानी में लगातार जारी शीतलहर के कारण विजिबिलिटी और भी कम हो गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। विमान सेवा भी बाधित हुई है।
ये ट्रेनें हुईं लेट
पूर्वा एक्सप्रेस
प्रयागराज हमसफर
इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
शकूरबस्ती बल्लभगढ़ ईएमयू
चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
वैशाली एक्सप्रेस
शान ए पंजाब एक्सप्रेस
गाजियाबाद-दिल्ली ईएमयू
कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
लखनऊ मेल
एडवाइजरी जारी
घने कोहरे के मद्देनजर शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें पूरे दिन उड़ान संचालन में देरी की संभावना जताई गई है। अक्षरधाम, लोधी रोड, इंडिया गेट और शंकर रोड सहित शहर की प्रमुख रोड पर घना कोहरा दिखाई दे रहा है। इसके अलावा विजिबिलिटी भी बहुत कम है जो वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा रही है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी में शीतलहर जारी रहेगी, जिसके बाद तापमान में कुछ डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। विभाग ने यह भी कहा कि आज और कल दिल्ली में ‘घने से बहुत घना कोहरा’ छाया रहेगा।
लगातार चौथे दिन भीषण ठंड
दिल्ली में गुरुवार को लगातार चौथे दिन भीषण ठंड रही और अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के अधिकारियों ने बताया, 'दिल्ली में गुरुवार को लगातार चौथे दिन भीषण ठंड की स्थिति रही। इस दौरान, दृश्यता घटकर 50 मीटर से कम रह गई।' आईएमडी ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। अधिकांश स्थानों पर धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है।