दिल्ली में जमीन से आसमान तक घने कोहरे की मार; 100 से अधिक उड़ानों में देरी, 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट
दिल्ली में आज घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई, जिससे हवाई और रेल परिचालन प्रभावित हुआ। आईजीआई एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है वहीं 26 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
दिल्ली में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई, जिससे हवाई और रेल परिचालन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है और 26 ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि भारतीय समयानुसार तड़के साढ़े 4 बजे से पालम में विजिबिलिटी जीरो है। मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे से घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही। इस बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री कम छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 408 रहा, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में बहुत घना कोहरा रहने तथा अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है। बता दें कि, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
एएनआई के अनुसार, घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया कि उड़ानों के प्रस्थान पर असर पड़ा है। इसने यात्रियों को सलाह दी कि वे फ्लाइट की अपडेट जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
एडवाइजरी में लिखा है, "घने कोहरे के कारण, फ्लाइट प्रस्थान पर असर पड़ा है, हालांकि, कैट III के अनुरूप उड़ानें दिल्ली एयरपोर्ट से उतरने और जाने में सक्षम हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपडेट फ्लाइट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए खेद है।"