Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi-varanasi vande bharat both trains will have 20-20 coaches each

Delhi-Varanasi Vande Bharat : वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत के यात्रियों को गुड न्यूज, दोनों ट्रेनों में होगा यह बदलाव

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने दिवाली और छठ पर्व से पहले वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने वाली दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा दी है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्ली/प्रयागराजSat, 14 Sep 2024 06:07 AM
share Share

Delhi-Varanasi Vande Bharat : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने दिवाली और छठ पर्व से पहले वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने वाली दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा दी है। वंदे भारत ट्रेनों में कोच बढ़ाने से त्योहारों के दौरान घर जाने वाली भीड़ को कुछ हद तक कम करने में सहूलियत मिलने की उम्मीद है। 

जानकारी के अनुसार, वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चल रही दोनों वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस ट्रेन अब 20-20 कोच की होंगी। एनसीआर ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। ट्रेन नंबर 22435-22436 वाराणसी-नई दिल्ली में 17 सितंबर और ट्रेन नंबर 22415-22416 में 18 सितंबर से 20 कोच होंगे।

वाराणसी से नई दिल्ली के लिए दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। पहले ऐसा माना जा रहा था कि एक ही ट्रेन में 20 कोच होंगे, लेकिन एनसीआर की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब यह तय हो गया है कि दोनों ट्रेनों में 16 के बजाय अब 20-20 कोच होंगे। 

गौरतलब है कि, देश में सबसे पहले 22435 वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू हुआ था। अब सबसे पहले यही ट्रेन 20 कोच की होगी। नियमित संचालन से पहले विशेष वंदे भारत का संचालन ट्रेन नंबर 04015 के रूप में 16 सितंबर को होगा।

बता दें कि, हर साल दिवाली, भैयादूज और छह के मौके पर ट्रेनों में यूपी और बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों की स्टेशन से लेकर ट्रेनों तक भारी भीड़ देखी जाती है। महीनों पहले ट्रेनों की टिकट बुक कराने के बावजूद अंतिम समय तक सीटों के लिए मारामारी जारी रहती है। इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन हर साल भीड़ को काबू करने और यात्रियों को सहूलियत पहुंचाने के लिए नए-नए प्रयास करता रहता है। इसमें जहां कुछ ट्रेनों कोच बढ़ाए जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ रूटों पर छठ और दिवाली स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती है, ताकि सभी लोग सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से अपने घर जा सकें।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें