दिल्ली के कारोबार झेल रहे पलूशन की मार; बाजारों में छाई मायूसी, 60 फीसदी तक कम पहुंचे लोग
खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने कहा कि ग्रैप-4 के लागू होने के बाद से फुटफॉल में 60 फीसदी की तीव्र गिरावट आई है।
दिल्ली इन दिनों पलूशन की मार झेल रही है। इस बीच कई व्यापारी संगठनों ने बताया कि खराब होती हवा के कारण बाज़ारों में आने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट आई है। इसका असर कारोबार पर भी पड़ा है। सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि आम दिनों के मुकाबले सदर बाज़ार में आने वाले लोगों की संख्या में 15 फीसदी की गिरावट आई है।
थोक खरीददारों में आई कमी, अपनाया ये विकल्प
अध्यक्ष यादव ने बताया कि सदर बाज़ार आने वाले लोगों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है, खासकर दूसरे राज्यों से आने वाले ग्राहकों में। ये लोग आमतौर पर थोक खरीदारी के लिए आते हैं। बहुत से लोग अब गंभीर वायु प्रदूषण के कारण यहाँ आने के बजाय ऑनलाइन ऑर्डर दे रहे हैं। इसी तरह खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने कहा कि ग्रैप-4 के लागू होने के बाद से फुटफॉल में 60 फीसदी की तीव्र गिरावट आई है।
ग्रैप-4 के प्रतिबंध छोटे व्यापारियों पर पड़ रहे भारी
संजीव मेहरा ने बताया कि खान मार्केट में लोगों की आवाजाही में भारी गिरावट आई है और इसका असर व्यापारियों, खासकर छोटे दुकानदारों पर पड़ रहा है। पलूशन रोकने के ये उपाय छोटे व्यापारियों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर प्लस' श्रेणी में पहुंच गई, जिसके चलते सोमवार सुबह ग्रैप-4 के तहत प्रदूषण नियंत्रण के कड़े उपाय किए गए।
ग्रैप-4 के तहत दिल्ली में लागू किए गए प्रतिबंध
सोमवार को दिल्ली में छह साल में दूसरी सबसे खराब एअर क्वालिटी दर्ज की गई। इस समय एक्यूआई 494 दर्ज किया गया था। ग्रैप-4 के तहत लागू किए गए प्रतिबंधों में ये शामिल हैं। इन उपायों में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध, केवल जरूरी सामान ले जाने वाले या एलएनजी, सीएनजी, बीएस-VI डीजल या बिजली जैसे स्वच्छ ईंधन का उपयोग करने वाली गाड़ियों को अनुमति देना, स्कूलों को बंद करने के साथ-साथ निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर अतिरिक्त प्रतिबंध शामिल हैं।
लोगों ने पार्कों में आना-जाना किया बंद
कैलाश कॉलोनी मार्केट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजीव अनेजा ने इलाके के साप्ताहिक अवकाश यानी मंगलवार को कम लोगों को देखा। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद अन्य मंगलवारों की तुलना में यहां कम लोग हैं। रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के एक समूह सेव अवर सिटी अभियान के संयोजक राजीव गांधी ने कहा कि कई लोगों ने पार्कों में आना भी बंद कर दिया है।