Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhiites consume poison equivalent to 49 cigarettes in a day know the condition of neighboring states

दिल्लीवासी 1 दिन में खींच रहे 49 सिगरेट जितना जहर, जानिए पड़ोसी राज्यों का हाल

यहां एक्यूआई लेवल 978 दर्ज किया गया। इस स्तर की हवा में सांस लेने का मतलब है कि एक व्यक्ति प्रतिदिन 49.02 सिगरेट के बराबर जहर अपनी सांसों के जरिए शरीर में खींच रहा है।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 06:33 PM
share Share

दिल्ली इस समय पलूशन की मार झेल रही है। राजधानी में एक्यूआई लेवल सबसे खराब स्तर पर है। यहां एक्यूआई लेवल 978 दर्ज किया गया। इस स्तर की हवा में सांस लेने का मतलब है कि एक व्यक्ति प्रतिदिन 49.02 सिगरेट के बराबर जहर अपनी सांसों के जरिए शरीर में खींच रहा है। अक्टूबर के आखिरी से दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। यह दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है। जानिए दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के साथ ही सबसे साफ हवा वाले राज्यों की जानकारी।

दिल्ली की जहरीली हवा और कोर्ट की फटकार

राजधानी दिल्ली में बढ़ते पलूशन की कई वजहे हैं। इनमें पटाखों के जलाने से लेकर पराली जलाने तक शामिल है। इस समय दिल्ली के लोग सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एक्यूआई के इतने खराब हो जाने की सोची भी नहीं थी। आगे एक्यूआई डॉट इन नामक बेवसाइट के आंकड़े दिए हैं। इसके मुताबिक दिल्ली में 18 नवंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे एक्यूआई लेवल 978 दर्ज किया गया। यह 24 घंटे में एक व्यक्ति द्वारा 49.02 सिगरेट पीने के बराबर है। इस तरह तेजी से बढ़ते पलूशन को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की आप सरकार को भी फटकार लगाई है। फटकार की वजह ग्रैप-4 के प्रतिबंधों को देरी से लागू करना है।

AQI 450 के नीचे आने पर भी ग्रैप-4 नहीं हटेगा

न्यायाधीश अभय एस ओका और न्यायाधीश जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा है कि एक्यूआई लेवल 450 से नीचे हो जाने के बावजूद ग्रैप-4 के तहत उठाए गए प्रतिबंधित उपायों को कम करने की अनुमती नहीं होगी। इस बीच एक बात और देखी गई कि 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को छोड़कर अन्य स्कूलों ने प्रदूषण के बिगड़ते स्तर को देखते हुए भी ऑफलाइन कक्षाओं का विकल्प चुना है।

जानिए दिल्ली से सटे राज्यों की AQI का हाल

दिल्ली से सटे हरियाणा के हाल भी खराब हैं। एक्यूआई लेवल की बात करें तो हरियाणा दूसरे नंबर पर है। यहां का एक्यूआई लेवल 631 है। यानी 24 घंटे के अंदर 33.25 सिगरेट पीने के बराबर। उसी बेवसाइट के अनुसार उत्तर प्रदेश की हवा की गुणवत्ता में एक्यूआई 273 है। यानी एक दिन में 10.16 सिगरेट पीने के बराबर। पंजाब की स्थिति भी कमोबेश उत्तर प्रदेश जैसी है। यहां का एक्यूआई स्तर 233 दर्ज किया गया है। इसका मतलब है कि यहां की हवा में सांस लेने वाला शख्स एक दिन में 8.34 सिगरेट जितना जहर अपने अंदर खींच रहा है।

सबसे साफ हवा वाला राज्य, जहां की एक्यूआई शून्य

इंडिया इन पिक्सेल्स नामक बेवसाइट के अनुसार देश में एक शहर ऐसा भी है जहां की हवा में एक भी सिगरेट जितना जहर नहीं घुला हुआ है। यह शहर लद्दाख है। इसके अनुसार लद्दाख की हवा में शून्य सिगरेट के बराबर जहर घुला हुआ है। वहीं पूर्वी राज्य अरुणांचल प्रदेश की बात करें तो यहां की हवा भी हल्की मात्रा में जहरीली है, क्योंकि यहां एक्यूआई लेवल 13 दर्ज किया गया है। इसका मतलब 0.18 सिगरेट पीने के बराबर जहर हवा में घुला हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें