Ghazipur murder : दिल्ली के गाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने मेरठ एक्सप्रेसवे किया जाम
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एनएच 24 पर फूल मंडी के पास रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एनएच 24 (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे) पर फूल मंडी के पास रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जिले की कई टीमें मामले पर काम कर रही हैं। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय रोहित पुत्र स्वर्गीय अजब सिंह के रूप में हुई है। वह जी-42, गाजीपुर गांव, दिल्ली का रहने वाला था। हत्या से गुस्साए मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया है। हालांकि, अब स्थिति सामान्य है और मौके पर अभी भी किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
मृतक के परिजन और लोग इस मामले में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर गाजीपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की जा रही है। फिलहाल नशे का विरोध करने पर युवक की गोलियां मारकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एडिशनल डीसीपी-1 (ईस्ट डिस्ट्रिक्ट) विनीत कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घायल है। जब हम अस्पताल गए तो पता चला कि उसे गोली लगी है। शुरुआती जांच में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कई टीमें इस पर काम कर रही हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, हत्यारों की तलाश के लिए मामले की जांच जारी है। हमलावर का पता लगाने के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर घटनास्थल पर किस रास्ते से पहुंचे और वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के लिए किस रास्ते से गए। फिलहाल, हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है और पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है।
जीजा की हत्या में साले समेत चार लोग गिरफ्तार
वहीं, एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस ने 7 मार्च को दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में 20 वर्षीय एक युवक की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला कि युवक की हत्या उसके साले और उसके साथियों ने की थी, क्योंकि मृतक अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करता था, जो कि एक आरोपी की बहन है।
7 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में खाली पड़ी जमीन की झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मृतक की गर्दन पर चोट के निशान थे और उसका चेहरा विकृत था। पुलिस ने ज्योति नगर थाना में बीएनएस की धारा 103(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।
हत्या की जांच के लिए एक टीम बनाई गई थी, जिसने आसपास के कैमरों से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और टेक्निकल सर्विलॉन्स और स्थानीय स्रोतों से जानकारी जुटाई। अपनी जांच के माध्यम से पुलिस ने पीड़ित की पहचान दिल्ली के जगतपुरी निवासी 20 वर्षीय ऋतिक के रूप में की। आगे की जांच में पता चला कि ऋतिक ने एक आरोपी की बहन से भागकर शादी कर ली थी। ऋतिक कथित तौर पर उसे अपमानित करता था और उसके साथ दुर्व्यवहार करता था।
नरकोटिक्स/एनईडी टीम ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया : अशोक नगर से 20 वर्षीय शिवम, ज्योति नगर से 18 वर्षीय सोनू, ईस्ट नाथू कॉलोनी चौक से 23 वर्षीय सूरज और ईस्ट नाथू कॉलोनी चौक, दिल्ली से 18 वर्षीय विशाल को दबोचा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।