Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi women killed dead body found in greater noida daughter lover accused

पति से मिलने जाती थी जेल, वहां किसी और से हो गया मेल; दिल्ली में हुई हत्या का 60 KM दूर खुला राज

ग्रेटर नोएडा सेक्टर ईकोटेक-1 पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली स्थित मंगोलपुरी में रहने वाली महिला सुमन की हत्या का खुलासा किया। पुलिस का दावा है कि महिला की हत्या उसकी बेटी के प्रेमी ने अपने एक नाबालिग कर्मचारी और दोस्त के साथ मिलकर की थी।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाWed, 25 Dec 2024 11:16 AM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा सेक्टर ईकोटेक-1 पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली स्थित मंगोलपुरी में रहने वाली महिला सुमन की हत्या का खुलासा किया। पुलिस का दावा है कि महिला की हत्या उसकी बेटी के प्रेमी ने अपने एक नाबालिग कर्मचारी और दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने प्रेमी और नाबालिग को पकड़ लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है। बेटी से शादी का विरोध करने पर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र में 25 नवंबर को महिला का शव पड़ा मिला था। महिला की शिनाख्त दिल्ली स्थित मंगोलपुरी की रहने वाली सुमन के रूप में हुई थी। महिला के बेटे ने दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में मां की गुमशुदगी की शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इसके बाद सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई।

कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने महिला की बेटी एकता की शिकायत पर 12 दिसंबर को हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर महिला की बेटी एकता के प्रेमी विक्की उर्फ सतीश निवासी राजीव नगर एक्सटेंशन बैगमपुर दिल्ली को गिरफ्तार कर उसके एक नाबालिग कर्मचारी को अभिरक्षा में लिया। पुलिस घटना में शामिल अंकुश की तलाश में जुटी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी विक्की ने बताया कि वह महिला सुमन की बेटी एकता से विवाह करना चाहता था, लेकिन सुमन इसका विरोध कर रही थी। वह चाहती थी कि उसकी बेटी अपने पहले पति के साथ रहे।

जेल में हुई मुलाकात ने सलाखों के पीछे पहुंचाया

पुलिस के मुताबिक करीब दो साल पहले एकता का पति दुष्कर्म के एक मुकदमे में जेल गया था। इसी जेल में आरोपी विक्की का भाई हत्या के मुकदमे में बंद था। आरोपी विक्की जेल में अपने भाई से मिलने जाता था। एकता अपने पति से मिलने जाती थी। जेल में दोनों की मुलाकात हुई और प्रेम परवाना चढ़ गया। एकता विक्की के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। विक्की का एकता के घर आना-जाना हो गया, लेकिन जब यह बात एकता की मां सुमन को पता चली तो वह इसका विरोध करने लगी। उधर एकता का पति अनिल जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आ गया। सुमन अपनी बेटी एकता को पूर्व पति के साथ भेजना चाहती थी, लेकिन आरोपी विक्की एकता से शादी करने का दबाव बना रहा था। इसका विरोध करने पर विक्की ने सुमन को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अपने नाबालिग कर्मचारी और दोस्त अंकुश के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।

दोस्त और नाबालिग को 50-50 हजार रुपये का लालच दिया

सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी विक्की दिल्ली में ई-रिक्शा चलवाता है। उसके यहां एक नाबालिग काम करता है। विक्की ने नाबालिग और अपने दोस्त अंकुश को 50-50 हजार रुपये देने का लालच दिया। इसके दौरान इन दोनों को हत्याकांड में शामिल किया गया। आरोपी ने नाबालिग को महिला सुमन के घर उसे बुलाने के लिए भेजा था। आरोपी नाबालिग महिला को घर से बाहर बुलाकर लाया था। इसके बाद अंकुश ने गाड़ी में महिला के पैर पकड़े और नाबालिग ने हाथ। इसके बाद विक्की द्वारा मफलर से गला घोंटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक पचास हजार रुपये के लालच में दोनों हत्या की घटना में शामिल हुए थे।

दिल्ली से कार में शव लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंचे

पुलिस के मुताबिक महिला सुमन की हत्या दिल्ली के भलस्वा चौक पर कार में की गई थी। इसके बाद आरोपी विक्की अपने दोनों साथियों के साथ महिला के शव को कार में लेकर घूमता रहा। तीनों दिल्ली से 60 किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा पहुंचे और कोफोर्ज कंपनी के समीप सड़क किनारे शव को फेंककर वापस भाग गए। बड़ी बात है कि दिल्ली से नोएडा होते हुए ग्रेटर नोएडा तक आरोपी कार में शव को लेकर घूमते रहे, लेकिन पुलिस ने कहीं भी कार को चेकिंग के लिए नहीं रोका और आरोपी आसानी से लाश को ठिकाने लगाकर वापस भाग गए थे।

गुहराह करने के लिए खुद भी तलाश में जुटा

पुलिस के मुताबिक महिला 24 नवंबर को घर से लापता हुई थी। इसके बाद 25 तारीख को महिला का शव ग्रेटर नोएडा में पड़ा मिला था। महिला के शव को ग्रेटर नोएडा फेंककर आरोपी विक्की सीधा प्रेमिका के घर पहुंचा था। इस दौरान प्रेमिका एकता ने विक्की को बताया था कि उसकी मां घर से लापता है। इसके बाद खुद विक्की अपने प्रेमिका के साथ मिलकर उसकी मां सुमन को ढूंढ़वाने में उनकी मदद करने लगा था। प्रेमिका को नहीं पता था कि आरोपी प्रेमी विक्की द्वारा उसकी मां की हत्या की जा चुकी है। वह खुद को बचाने के लिए लगातार उनके संपर्क में रहा।

मोबाइल फोन में मिले फोटो से आरोपी का सुराग मिला

महिला की बेटी एकता ने पुलिस को बताया कि आरोपी विक्की के मोबाइल में उसकी मां का फोटो था। यह फोटो उसने अपने नाबालिग कर्मचारी को दिखाने के लिए खींचा था। नाबालिग को उसने महिला की पहचान करवाई थी, जो उसे घर से बुलाकर लाया था। इस फोटो के उसके मोबाइल में मिलने से प्रेमिका और पुलिस को उसे पर शक हुआ। संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई तो हत्याकांड का खुलासा हो सका।

अगला लेखऐप पर पढ़ें