Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather light rain thunderstorm in delhi with returning of monsoon

दिल्ली को भिगो जाएगा मॉनसून, बूंदाबांदी के आसार, कैसे रहेंगे अगले 6 दिन?

Delhi Monsoon: जल्द ही दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों से भी मॉनसून की विदाई हो जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं। कैसे रहेंगे अगले 6 दिन? जानें IMD का ताजा अपडेट…

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 21 Sep 2024 08:12 PM
share Share

Delhi Mausam: दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी 23 सितंबर से शुरू होगी। मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, 23 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान और कच्छ से मॉनसून की वापसी की शुरुआत हो जाएगी। मौसम विज्ञानियों की मानें तो इसके तीन-चार दिन बाद दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों से भी मॉनसून की वापसी हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली में 25 से 27 सितंबर के दौरान बूंदाबांदी का अनुमान जताया है।

इस बीच, शनिवार को दिन भर धूप निकलने के चलते अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रिकार्ड किया गया। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन में हल्के बादलों की आवाजाही बीच-बीच में रही। लेकिन, दिन के बड़े हिस्से में चमकदार धूप रही। इसके चलते अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है।

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि इस समय का सामान्य तापमान है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 92 से 54 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों के बीच दिल्ली एनसीआर में अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है।

अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। हालांकि मौसम की अलग-अलग गतिविधियों की वजह से दिल्ली की हवा अभी भी साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 116 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है।

Delhi Rain Weather Update

मौसम विभाग की मानें दिल्ली से मॉनसून की वापसी के साथ ही हवा की दिशा में बदलाव होगा। हल्के बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है। IMD की मानें तो 25 सितंबर को आसमान में छिटपुट बादल नजर आ सकते हैं, साथ ही बेहद हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखी जा सकती है। 26 और 27 सितंबर को आसमान में बादलों की मौजूदगी रहेगी और गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें