दिल्ली में 40 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, जोरदार बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट, ऐसे बीतेंगे 3 दिन
Delhi Mausam: मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिन कैसे रहेंगे? दिल्ली एनसीआर में किन तारीखों पर होगी बारिश? जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...
Delhi Rain Forecast: दिल्ली में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को भी बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2.6 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में 13 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। IMD ने दो दिन यलो तो एक दिन जोरदार बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 12 सितंबर को मौसम ज्यादा ही खराब रहेगा। मौसम विभाग ने 12 सितंबर को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से हवाएं चलने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 13 सितंबर को भी मौसम खराब रहेगा। IMD ने 13 सितंबर को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। दिल्ली में 14 सितंबर को हल्की बूंदाबांदी पड़ने की संभावना जताई है। इसके बाद 15 सितंबर से बारिश थमने लगेगी।
दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। दिल्ली में 15 से लेकर 17 सितंबर तक आसमान में हल्के बादल रहेंगे लेकिन बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी मध्य प्रदेश में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। इससे एक सिस्टम मानसून ट्रफ में विलीन हो गई है। यह दिल्ली के समीप है। आने वाले दिनों में इसके और करीब आने की संभावना है। इससे अच्छी बारिश का अनुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।