बारिश-तेज हवाओं से दिल्ली होगी कूल-कूल, इस वेदर सिस्टम के चलते बदलने वाला है मौसम
Delhi Rain Warning: मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में लोगों को जल्द उमस और गर्मी से निजात मिलने वाली है। IMD ने मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जारी किया है। विस्तृत जानकारी के लिए यह रिपोर्ट पढ़ें…
Delhi Mausam: दिल्ली एनसीआर के इलाकों में उमस और गर्मी ने परेशानियां बढ़ा रखी हैं, लेकिन जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार से मौसम बदलाव नजर आने लगेगा। IMD ने बुधवार को दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या फुहारें पड़ने का अनुमान जताया है। यही नहीं इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा के कुछ और हिस्सों से वापसी कर रहा है। इसी बीच मध्य बंगाल की खाड़ी में एक अन्य सिस्टम मजबूत हो रहा है। पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी आंध्र-दक्षिण ओडिशा तटों से सटे उत्तर पश्चिमी खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे आसपास के मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश के आसार हैं। इस मौसमी प्रणाली से अन्य वेदर सिस्टम भी प्रभावित होंगे।
मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, खाड़ी पर कम दबाव की मौसम प्रणाली से मानसून ट्रफ अपने सामान्य स्थान से दक्षिण की ओर खिसक जाएगी। यह दिल्ली से काफी दूर दक्षिण में होगी लेकिन पूर्वी हवाओं का प्रवाह तापमान में कमी लाने में मददगार साबित होगा। साथ ही बारिश से भी अधिकतम तापमान में कमी आएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 सितंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान कम होकर 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादलों की आवाजाही देखी जाएगी। यही नहीं छिटपुट बेहद हल्की बारिश या बूंदाबांदी नजर आ सकती है। 26 सितंबर यानी गुरुवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान हवा की स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। 27 सितंबर यानी शुक्रवार को भी दिल्ली एनसीआर में मौसम खराब रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में गरज चमक और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे वाली हवाओं के साथ हल्की बारिश देखी जाएगी। इससे मौसम खुशनुमा हो जाएगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। IMD का अनुमान है कि मौसम में आए इस बदलाव के कारण दिल्ली में 27 और 28 सितंबर को अधिकतम तापमान कम होकर 31-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा। 28 सितंबर को भी दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बूंदाबांदी देखी जा सकती है। 29 सितंबर से तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी।