Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Weather IMD Dense Fog and Rainfall Warning Yellow Alert for these two days latest forecast

दिल्ली में होगा कोहरे और बारिश का डबल अटैक, IMD ने जारी किया दो दिन का येलो अलर्ट; पढ़िए ताजा अपडेट

  • Delhi Weather Update : दिल्ली मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान बताया है। इसके मुताबिक लोगों को घने कोहरे के साथ बारिश का डबल अटैक झेलना पड़ सकता है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 03:15 PM
share Share
Follow Us on

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ गई है। कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है। घने कोहरे के चलते भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस बीच दिल्लीवालों को बारिश और कोहरे का डबल अटैक झेलना पड़ सकता है। दरअसल मौसम विभाग ने अगले सात दिनों का हाल बताया जा रहा है जिसमें बारिश के साथ-साथ कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

आईएमडी का कहना है कि 21 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है जिसके चलते विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है। मौसम विभाग ने 21 और 22 दिसंबर को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में इन दो दिन लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रह सकता है।

इसके बाद 23, 24 और 25 दिसंबर को भी कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है जबकि 26 दिसंबर बारिश की भी संभावना है। बारिश के बाद ठंड और भी बढ़ सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

इस बीच दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति अभी भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। शुक्रवार को कई इलाकों में एकक्यूआई 450 के ऊपर दर्ज किया गया जो भी गंभीर प्लस की श्रेणी में आता है। शुक्रवार सुबह ओवरऑल एक्यूआई 434 दर्ज किया गया था। एक्सपर्ट्स के अनुसार, हवा की गति में कमी के कारण स्थानीय प्रदूषक वायुमंडल में एकत्रित हो रहे हैं, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में वायु की गुणवत्ता जहरीली हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी अभी भी ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (ग्रैप) के चौथे चरण के अंतर्गत है और इसमें निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध तथा दिल्ली में गैर-जरूरी प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक शामिल है।

सीपीसीबी के अनुसार, 400 या उससे अधिक एक्यूआई में तुरंत ध्यान देने की जरूरत होती है। ‘ग्रैप’ का पहला चरण एक्यूआई के 201 से 300 के बीच (खराब श्रेणी) होने पर, दूसरा चरण 301 से 400 के बीच (बहुत खराब) होने पर, तीसरा चरण 401 से 450 के बीच (गंभीर) होने पर और चौथा चरण 450 से अधिक (अति गंभीर) होने पर लागू होता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें