दिल्ली में 2 दिन येलो अलर्ट; तूफानी हवा के साथ बारिश की चेतावनी, NCR पर भी अपडेट
दिल्ली में आंधी और बारिश वाला मौसम है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते 9 मई तक दिल्ली में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों आंधी और बारिश वाला मौसम देखा जा रहा है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते 9 मई तक दिल्ली में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें से दो दिन दिल्ली के लिए आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने एनसीआर के शहरों में भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग ने 6 मई को बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शाम या रात के समय हवा की स्पीड अस्थायी रूप से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ सकती है। कभी कभी हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।
मौसम विभाग ने 7 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान दिल्ली में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी। एनसीआर के शहरों में भी 6 और 7 मई को कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने 8 मई को भी दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। दिल्ली में 8 मई को तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम खराब रहने के दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। कभी-कभी हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।
मौसम विभाग ने 9 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बेहद हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने की बात कही गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री जबकि न्यूनतम 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 8 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री जबकि न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।