delhi weather forecast imd light rain gusty winds दिल्ली में तबाही वाले तूफान के बाद कैसा रहने वाला है मौसम, क्या फिर चलेगी ऐसी हवा?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi weather forecast imd light rain gusty winds

दिल्ली में तबाही वाले तूफान के बाद कैसा रहने वाला है मौसम, क्या फिर चलेगी ऐसी हवा?

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। मौसम इतना विकराल हो गया कि दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 7 लोगों की मौत हो गई तो कई जख्मी हो गए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में तबाही वाले तूफान के बाद कैसा रहने वाला है मौसम, क्या फिर चलेगी ऐसी हवा?

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। मौसम इतना विकराल हो गया कि दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 7 लोगों की मौत हो गई तो कई जख्मी हो गए। कितने पेड़, बिजली के खंभे गिरे कि गिनती भी मुश्किल। भीषण गर्मी के बीच बदले मौसम के मिजाज ने लोगों की मुसीबतों की बारिश कर दी। ऐसे में लोगों के मन में आशंका है कि क्या फिर ऐसी हवा चल सकती है? मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन में बादल, बारिश और तेज हवा का दौर तो रहेगा, लेकिन बीती रात की तरह तूफान आने का अनुमान अभी नहीं है। हवा तेज चलेगी मगर इसकी अधिकम स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है, जबकि बुधवार रात हवा की गति 79 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रही।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन मौसम गर्म और उमस भरा बना रहेगा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हालांकि, हल्की बारिश और तेज हवा चलने का भी अनुमान जाहिर किया गया है। गुरुवार को आशंकि तौर पर बादल छाए रहेंगे और उमस का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में इतना खतरनाक था तूफान कि चली गई 7 लोगों की जान, हर तरफ तबाही

शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। हवा की स्पीड आमतौर पर 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी, लेकिन कुछ देर के लिए गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। देर शाम धूल भरी आंधी चल सकती है। शनिवार 24 मई को भी आसमान में आंशिक बादल रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल सकती है। इसके बाद 25, 26 और 27 मई को मौसम साफ रह सकता है।

निम्न दबाव के चलते तूफान

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा और आसपास वायुमंडल के ऊपरी स्तर में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। यह निम्न दबाव पंजाब से बांग्लादेश तक दिख रहा है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से इसमें नमी आ रही है। इसके चलते दिल्ली व आसपास आंधी-पानी जैसी घटनाएं हो रही हैं।