Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather cold winter increased due to rain in delhi temperature likely to fall further

Delhi Weather : दिल्ली में बारिश से बढ़ी सर्दी, पारा और गिरने के आसार; मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार

दिल्ली में रविवार शाम हुई बारिश के कारण सर्दी में इजाफा हुआ। यह इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज तेज बारिश तय करेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादा बारिश होती है तो प्रदूषण कम होगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 05:58 AM
share Share
Follow Us on
Delhi Weather : दिल्ली में बारिश से बढ़ी सर्दी, पारा और गिरने के आसार; मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार

दिल्ली में रविवार शाम हुई बारिश के कारण सर्दी में इजाफा हुआ। यह इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। सफदरजंग मौसम केंद्र में रविवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार को 25.4 डिग्री था। न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है। रविवार सुबह दिल्ली का आयानगर क्षेत्र (छह डिग्री) सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग का अनुमान है, सोमवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम पारा 8 डिग्री रह सकता है।

एनसीआर में भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी : गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा में भी रविवार शाम तेज हवाओं संग बारिश ने ठंड बढ़ा दी।

राजधानी में हवा फिर दमघोंटू

राजधानी की हवा फिर दमघोंटू स्तर पर पहुंच गई है। रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार चला गया। हालांकि, शाम को हुई बूंदाबांदी के कारण दिल्लीवालों को प्रदूषण से कुछ राहत जरूर मिली।

दिल्ली के लोगों को इस बार खासतौर पर नवंबर में भारी प्रदूषण का सामना करना पड़ा था। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने के चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लंबे समय से बारिश नहीं हुई है। पिछले दिनों हवा की रफ्तार तेज होने और गर्म मौसम के चलते वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन हवा की रफ्तार कम होने और तापमान में गिरावट के साथ ही फिर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 302 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। शनिवार को यह 233 था। यानी चौबीस घंटे में इसमें 69 अंकों की बढ़ोतरी हुई।

मानकों से लगभग ढाई गुना ज्यादा प्रदूषण मानकों के मुताबिक, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 से कम और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। दिल्ली-एनसीआर की हवा में रविवार दिन में तीन बजे पीएम 10 का स्तर 246 और पीएम 2.5 का स्तर 133 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। यानी दिल्ली-एनसीआर की हवा में मानकों से लगभग ढाई गुना ज्यादा प्रदूषण मौजूद है।

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों के बीच हवा की औसत रफ्तार दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहेगी। इसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराव भी धीमा होगा और दिल्ली की हवा खराब या बेहद खराब श्रेणी में रहेगी।

तेज बारिश तय करेगी मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज तेज बारिश तय करेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादा बारिश होती है तो प्रदूषण कम होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें