Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather AQI reduce from yesterday IMD predicts for tomorrow

दिल्लीवालों के लिए राहत की सांस, पलूशन में भारी कमी; अब कितना AQI

दिल्ली में रविवार को प्रदूषण में कमी दर्ज की गई। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम चार बजे तक दर्ज किया गया 24 घंटे का औसत एक्यूआई 318 जो शनिवार को दर्ज 412 से बेहतर है। पीएम 2.5 का स्तर 138 दर्ज किया गया।

Subodh Kumar Mishra भाषा, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 09:18 PM
share Share

दिल्ली में रविवार को प्रदूषण में कमी दर्ज की गई। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम चार बजे तक दर्ज किया गया 24 घंटे का औसत एक्यूआई 318 (बहुत खराब) रहा, जो शनिवार को दर्ज 412 से बेहतर है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में रविवार को एक्यूआई ‘गंभीर’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणियों के बीच उतार-चढ़ाव भरा रहा। राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक पर हर घंटे की जानकारी देने वाले ‘समीर ऐप’ के अनुसार, दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज नहीं किया। जबकि शनिवार को 20 केंद्रों ने ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता दर्ज की थी।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को पीएम 2.5 का स्तर दोपहर तीन बजे 138 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की नियामक निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) ने अनुमान लगाया कि रविवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन का योगदान 18.1 प्रतिशत रहा। डीएसएस के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान 19 प्रतिशत था। डीएसएस वाहनों से होने वाले उत्सर्जन के लिए दैनिक अनुमान देता है जबकि पराली जलाने के आंकड़े अगले दिन जारी किए जाते हैं।

दिल्ली में पिछले रविवार की सुबह वायु गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई थी और एक्यूआई इस मौसम में पहली बार 450 को पार कर गया था। सीपीसीबी के मुताबिक, सोमवार को एक्यूआई और भी खराब हो गया और इस मौसम का सबसे अधिक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 495 दर्ज किया गया था। इसके बाद बढ़ते वायु प्रदूषण संकट से निपटने के लिए ग्रैप का चौथा चरण शहर में लागू कर दिया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार को दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के समय आर्द्रता का स्तर 96 से 76 प्रतिशत के बीच रहा। आईएमडी ने सोमवार को मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान जताया। साथ ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें