Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather above normal temperature tendency over ncr likely to continue

दिल्ली से अभी दूर है ठंड; NCR के लिए अगले 7 दिन कैसे रहेंगे, क्या कहता है मौसम विभाग?

Delhi Mausam: दिल्ली-एनसीआर से अभी सर्दियां दूर हैं। दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। कैसा बीतेगा यह हफ्ता जानने के लिए पढ़ें मौसम विभाग का यह लेटेस्ट रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 07:43 PM
share Share

Delhi Weather: नवंबर का महीना शुरू होने वाला है लेकिन दिल्ली-एनसीआर से अभी भी सर्दी दूर है। मौजूदा वक्त में दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर बरकरार है। दिवाली पर नजर आने वाली हल्की ठंडका असर दूर तक महसूस नहीं हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अभी एक हफ्ते तक ऐसी ही स्थितियों के बने रहने का अनुमान है। इसकी वजह तीव्र पश्चिमी विक्षोभ का अभाव है।

दिल्ली में बुधवार का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच-पांच डिग्री ज्यादा रहा। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा। यह दोनों ही सामान्य से पांच-पांच डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में भी दिल्ली का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। इसके बाद हल्की गिरावट आने की संभावना है।

IMD के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक तापमान की वजह किसी तीव्र पश्चिमी विक्षोभ का अभाव है। इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि कश्मीर के ऊंचाई वाले कई इलाकों में मंगलवार को हल्का हिमपात हुआ। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने 2 दिनों तक घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या हिमपात की संभावना जताई है।

खासतौर पर दिल्ली एनसीआर के इलाकों में इस हफ्ते बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि दो नवंबर के दौरान अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने का अनुमान है। इस दौरान सुबह के वक्त हल्की धुंध भी देखने को मिल सकती है। तीन नवंबर से ताममान में मामूली गिरावट आने का अनुमान है। तीन नवंबर से अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं।

Delhi Weather Update

आमतौर पर मध्य अक्टूबर के बाद हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी होने के कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की ठंड पड़नी शुरू हो जाती है। चूंकि राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में पाकिस्तान, बलूचिस्तान की तरफ से हवाएं आ रही हैं। इससे भी तापमान कम नहीं हो रहा है। मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर से लेकर पांच नवंबर के दौरान सुबह के वक्त धुंध पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है।

(IMD और पीटीआई-भाषा के इनपुट पर आधारित)

अगला लेखऐप पर पढ़ें