Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi water supply disrupted for one day these areas will be affected on 4th ans 5th march

दिल्ली के इन इलाकों में एक दिन नहीं आएगा पानी, स्टोर करके रख लें जल; DJB ने क्या बताई वजह

दिल्ली के कुछ इलाकों में रहने वाले को एक दिन पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे जरूरत के अनुसार पानी जमा कर लें। हालांकि, जरूरत पड़ने पर कॉल कर पानी का टैंकर मंगा सकेंगे।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के इन इलाकों में एक दिन नहीं आएगा पानी, स्टोर करके रख लें जल; DJB ने क्या बताई वजह

दिल्ली के कुछ इलाकों में रहने वाले को एक दिन पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 700 एमएम व्यास की एयरपोर्ट वाटर मेन पाइपलाइन को स्थानांतरित करने के कारण एयरपोर्ट समेत कई इलाकों में एक दिन पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। लोग पानी जमा कर लें। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि चार मार्च की सुबह 10 बजे से पांच मार्च तड़के दो बजे तक यह काम कराया जाएगा। इस दौरान पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी।

एयरपोर्ट के साथ-साथ वसंत कुंज, पालम, महिपालपुर और एयरफोर्स स्टेशन व उसके आसपास के क्षेत्रों में भी इस अवधि में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। हालांकि जरूरत पड़ने पर कॉल कर पानी का टैंकर मंगा सकेंगे। जल बोर्ड के मुताबिक, पालमपुर क्षेत्र के लोग हेल्पलाइन नंबर 011-269578515 पर, वसंत कुंज क्षेत्र के लोग 011-26873286, 857409377 पर कॉल कर सकेंगे।

यहां एक मार्च को नहीं आएगा पानी

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, पाइपलाइन जोड़ने की वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में शनिवार को पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। लोगों से अनुरोध है कि वे जरूरत के अनुसार पानी स्टोर करके रखें और इसका दुरुपयोग न करें। जरूरत पड़ने पर टैंकर बुलाया जा सकता है।

कौन से इलाके होंगे प्रभावित

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, शनिवार एक मार्च को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर 1, 2, 3, 4, 5, मुनिरका, बसंत गांव, एम्स, एसडीए, हुमायूंपुर, कृष्णा नगर, ग्रीन पार्क मुख्य, ग्रीन पार्क एक्सटेंशन, कालू सराय, महरौली क्षेत्र, मस्जिद मोथ, गुलमोहर पार्क, अर्जुन नगर, हौज खास, किशनगढ़, आनंद लोक, एशिया विलेज, मेफेयर गार्डन, सीरी फोर्ट , मालवीय नगर, गौतम नगर, आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र और सफदरजंग अस्पताल इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें