Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi two RTO offices Loni Road and Surajmal Vihar is closed what is the reason

दिल्ली में लोनी रोड और सूरजमल विहार के आरटीओ ऑफिस हुए बंद; क्या है वजह, अब कहां से होगा काम

दिल्ली परिवहन विभाग ने यमुनापार में स्थित तीन में से दो क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ ऑफिस) बंद कर दिए हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो फेसलेस योजना के तहत दोनों आरटीओ कार्यालयों को बंद किया जा रहा है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Sep 2024 11:23 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के यमुनापार (पूर्वी व उत्तर-पूर्वी दिल्ली) में रहने वालों को ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, वाहन स्थानांतरण या फिर किसी तरह की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) से जुड़ा कोई भी काम है, तो अब यह सुविधा सिर्फ मयूर विहार फेज वन स्थित आरटीओ में ही मिलेगी।

दिल्ली परिवहन विभाग ने यमुनापार में स्थित तीन में से दो क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ ऑफिस) बंद कर दिए हैं। इनका काम भी मयूर विहार से ही करने का फैसला किया गया है।

दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, यमुनापार के तीन आरटीओ लोनी, सूरजमल विहार और मयूर विहार को संयुक्त किया जा रहा है। अब तीनों दफ्तरों को एक जगह मयूर विहार से चलाया जाएगा। सभी कर्मचारियों को अपने कंप्यूटर सिस्टम के साथ मयूर विहार फेज- वन कार्यालय में शिफ्ट होना होगा। सूरजमल विहार और लोनी में ड्राइविंग टेस्ट के लिए बने ट्रैक पहले की ही तरह चलते रहेंगे। अधिकारियों को कहा गया है कि वह मयूर विहार में शिफ्टिंग का काम शुरू कर दें।

फेसलेस योजना के तहत विभाग ने निर्णय लिया

परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो फेसलेस योजना के तहत दोनों आरटीओ कार्यालयों को बंद किया जा रहा है। दोनों ही दफ्तरों में अब 100 फीसदी आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। ऐसे बहुत कम काम होते हैं, जिसमें आवेदक को कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होती है, इसलिए यह कार्यालय बंद किए गए हैं। परिवहन विभाग के दूसरे आधिकारिक सूत्रों की मानें तो मोटर लाइसेंसिंग अधिकारी व कर्मचारियों की कमी के चलते यह फैसला किया गया है।

इस वर्ष अभी तक नौ लाख से ज्यादा आवेदन

सारथी डैसबोर्ड के मुताबिक, यमुनापार के तीनों कार्यालय में इस साल 1 जनवरी से 30 अगस्त 2024 तक कुल 9.44 लाख आवेदन मिले। यह आवेदन सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस, कॉमर्शियल व ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस जुड़े हैं। 100 फीसदी आवेदन ऑनलाइन मिले हैं, क्योंकि परिवहन विभाग ने फिजिकल आवेदन लेने बंद कर दिए हैं। लोनी आरटीओ को बीते आठ महीने में सबसे ज्यादा 5.70 लाख आवेदन मिले, जिनमें 42.77 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े हैं।

आरटीओकुल आवेदनड्राइविंग लाइसेंसलर्निंगकॉमर्शियल
लोनी5,70,27042.77 %0.60 %56.33 %
सूरजमल विहार1,96,58061.92 %5.11 %27.88 %
मयूर विहार1,77,46070.02 %2.14 %27.84 %

ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस (सूरजमल विहार ) - 5.09 फीसदी 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें