Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi traffic police advisory many roads will remain closed due to repair work in national capital

दिल्ली में इस रास्ते से बचें, 20 अक्टूबर तक रहेगा बंद, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि पुराने ककरोला रोड, नजफगढ़ तक के सड़क मार्ग पर भी मरम्मत का काम किया जा रहा है, इसके चलते इस सड़कों पर ट्रैफिक बंद रहेगा।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 5 Oct 2024 11:07 PM
share Share

राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों के मरम्मत का काम चल रहा है। पुराने ककरोला रोड, नजफगढ़ तक के सड़क मार्ग पर भी मरम्मत का काम किया जा रहा है। इस वजह से आई एंड एफसी तुरा मंडी चौक से श्याम विहार चौक तक, श्याम विहार चौक से नजफगढ़ नाले तक के हिस्से में मरम्मत की वजह से आज से यातायात 20 अक्टूबर तक बंद रहेगा। इस संबंध में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस सड़क मार्ग में मरम्मत कार्य होने के कारण लोगों को सड़क मार्गों पर यातायात प्रतिबंध की जानकारी दी है। साथ ही इन सड़कों की जगह परिवर्तन मार्गों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। इसमें नजफगढ़ तुरा मंडी से द्वारका जाने वाले यात्री अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए द्वारका मोड़ तक मुख्य नजफगढ़-उत्तम नगर रोड का उपयोग करें या नजफगढ़-कापसहेड़ा रोड का उपयोग करें।

द्वारका से तुरा मंडी चौक, नजफगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को सीधे ओल्ड पालम रोड की और जाना होगा। जिससे वह मुख्य उत्तम नगर-नजफगढ़ रोड पर पहुंच सकें। श्याम विहार चौक से भी आवश्यकता अनुसार डायवर्जन किया जाएगा। मरम्मत के अधीन सड़क के सीमित हिस्से या पूरे भाग पर आवश्यकता अनुसार प्रतिबंध लगाया जाएगा।

Delhi Traffic Police Advisory

यही नहीं मुकुंदपुर चौक से बुराड़ी तक सर्विस रोड पर जनसभा के कारण सर्विस रोड शाम 7:00 बजे से 6 अक्टूबर दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक अन्य एडवाइजरी में यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रीगण मुकुंदपुर चौक से बुराड़ी आने के लिए आउटर रिंग रोड का इस्तेमाल करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें