Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi traffic advisory many roads will remain closed from today due to Republic Day parade rehearsal

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के चलते आज से कई रास्ते रहेंगे बंद, इन रूट्स पर होगी दिक्कत

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड से पहले कर्तव्य पथ पर विजय चौक से लेकर सी-हेक्सागन तक रिहर्सल 17 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके चलते सुबह 10:15 से दोपहर 12:30 बजे तक कर्तव्य पथ (इंडिया गेट) की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड से पहले कर्तव्य पथ पर विजय चौक से लेकर सी-हेक्सागन तक रिहर्सल 17 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके चलते सुबह 10:15 से दोपहर 12:30 बजे तक कर्तव्य पथ (इंडिया गेट) की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

इस दौरान आम लोगों को कोई परेशानी न हो, इसलिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस व्यवस्था के तहत, यातायात के लिए कुछ मार्गों पर प्रतिबंध और बदलाव किए गए हैं ताकि रिहर्सल के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

रिहर्सल के दौरान विशेष यातायात व्यवस्था 17, 18, 20 और 21 जनवरी को लागू रहेगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, परेड रिहर्सल के चलते सुबह 10:15 से दोपहर 12:30 बजे तक कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मान सिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ-सी-हेक्सागन वाहनों के लिए बंद रहेगा। लोगों से ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा बताए गए मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है।

जाम से बचने के लिए इन मार्गों का प्रयोग करें

दक्षिण से सीपी-केंद्रीय सचिवालय जाने के लिए

● मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग

● रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग, लिंक रोड, पंचकुईंया रोड

● रिंग रोड, सरदार पटेल मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आरएमएल, नॉर्थ एवेन्यू

पूर्व-पश्चिम के बीच आवाजाही

● रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, साईमन बोलिवर मार्ग, वंदेमातरम मार्ग

● रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड, आजादपुर, पंजाबी बाग

● रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड, वंदेमातरम मार्ग

उत्तर से दक्षिण जाने के मार्ग

● रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड

● लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड

● अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आरएमएल, बाबा खड़क सिंह मार्ग

● पृथ्वीराड रोड, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड

● बर्फखाना-आजाद मार्केट, रानी झांसी फ्लाईओवर, पंचकुईंया रोड, हनुमान मूर्ति, वंदेमातरम मार्ग, धौला कुआं

अगला लेखऐप पर पढ़ें